शाहरुख खान का फिल्म 'टाइगर 3' में और सलमान खान का फिल्म 'पठान' में कैमियो रोल है। सलमान खान ने फिल्म 'पठान' में अपने कैमियो की शूटिंग कर ली है। खबरों के मुताबिक, शाहरुख खान स्पेन में फिल्म 'पठान' की शूटिंग पूरी करके वो मुंबई लौट आएंगे।
इसके बाद वो अप्रैल में डायरेक्टर 'राजकुमार हिरानी' की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग करेंगे। वहीं, सलमान खान जल्द ही 'साजिद नाडियाडवाला' की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग करेंगे। फिलहाल, अभी दोनों स्टार लगातार बिजी हैं और जून महीने में अपनी-अपनी शूटिंग से ब्रेक लेकर फिल्म 'टाइगर 3' के लिए एक सीक्वेंस को पूरा करेंगे।
शाहरुख खान और सलमान खान दोनों यूं तो पहले भी साथ काम करते नजर आ चुके हैं। हालांकि दोनों के साथ आने को लेकर फैंस हमेशा ही काफी एक्साइटेड रहते हैं। सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' में शाहरुख खान ने डेब्यू किया था और फिर SRK की फिल्म 'जीरो' में सलमान खान अहम किरदार निभाते नजर आए थे।
यह भी पढ़ें
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड पर साधा निशाना, कहा - 'यहां नेपोटिज्म भी है और रेसिज्म भी'
‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ दोनों ही एक्शन थ्रिलर हैं और शाहरुख और सलमान के बीच इस सहयोग का उद्देश्य संबंधित फ्रेंचाइजी के लिए एक स्पेशल यूनिवर्स क्रिएट करना है। यह भी पढ़ें