scriptशाहरुख बोले- कोई भी धंधा… धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं, पीछे से आवाज आई- धंधा-धंधा कर रहा है कुछ कर नहीं रहा… | Shah Rukh Khan make joke of himself on Raees movie | Patrika News

शाहरुख बोले- कोई भी धंधा… धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं, पीछे से आवाज आई- धंधा-धंधा कर रहा है कुछ कर नहीं रहा…

locationमुंबईPublished: Jan 25, 2020 06:01:36 pm

शाहरुख खान ( Sharukh Khan ) कह रहे हैं, ‘कोई भी धंधा छोटा या बड़ा नहीं होता है और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता।’ बैकग्राउंड में आवाज आती है, ‘ अबे तो जल्दी से पिक्चर चालू करना ना, हैं धंधा-धंधा कर रहा है, कुछ कर नहीं रहा है।’

शाहरुख बोले- कोई भी धंधा... धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं, पीछे से आवाज आई- धंधा-धंधा कर रहा है कुछ कर नहीं रहा...

शाहरुख बोले- कोई भी धंधा… धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं, पीछे से आवाज आई- धंधा-धंधा कर रहा है कुछ कर नहीं रहा…

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी मूवी ‘रईस’ ( Raees Movie ) का मजाक उड़ाते हुए अपनी आने वाली फिल्म का हल्का सा संकेत दिया। शाहरुख ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा ‘रईस’ से मुझे खुद सलाह लेने की जरूरत है। ‘रईस। की पूरी टीम को इस खूबसूरत फिल्म को बनाने के लिए धन्यवाद।

शाहरुख बोले- कोई भी धंधा... धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं, पीछे से आवाज आई- धंधा-धंधा कर रहा है कुछ कर नहीं रहा...

वीडियो में शाहरुख अपनी मूवी ‘रईस’ का एक पॉपुलर डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। शाहरुख कह रहे हैं, ‘कोई भी धंधा छोटा या बड़ा नहीं होता है और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता।’ बैकग्राउंड में आवाज आती है, ‘ अबे तो जल्दी से पिक्चर चालू करना ना, हैं धंधा-धंधा कर रहा है, कुछ कर नहीं रहा है।’

भाई कब शुरू करेगा मूवी धंधे की बात कर रहा है। आपको बता दें पिछले कई दिनों से शाहरुख को लेकर उनकी नई मूवी की खबरें आ रही है। खुद स्टार भी साउथ के कई डायरेक्टर और पुलिस असी मिल चुके हैं। हालांकि अभी तक किसी भी व्यक्ति या पढ़ने और स्वयं शाहरुख ने नई मूवी की घोषणा नहीं की है।

Shah Rukh Khan,ali abbas zafar

आपको बता दें कि एक्टर की ‘रईस’ मूवी 2017 में 25 जनवरी को ही रिलीज हुई थी। इस दिन को यादगार बनाने के लिए शाहरुख ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो