गौरी खान से एक इंटरव्यू के दौरान यह पूछा गया था कि '' उनके बच्चे किस धर्म को अपनायेगे! इस सवाल पर गौरी खान ने जवाब में कहा था कि उनके घर में सभी तरह के त्योहार मनाए जाते हैं। जैसे कि दिवाली, होली, ईद आदी। इसी इंटरव्यू के दौरान गौरी खान ने कई और किस्सों का भी खुलासा किया हैं। गौरी खान कहती हैं कि आर्यन खान खुद को मुस्लमान मानते हैं और वह बिलकुल अपनी पिता की तरह हैं।
इसी इंटरव्यू के दौरान गौरी खान से पूछा गया कि- वह शादी के बाद कन्वर्ट क्यों नहीं हुई। इस सवाल को सुनने के बाद अभिनेत्री ने बेबाक तरीके से यह जवाब दिया की मैं भले ही शाहरुख खान से बेहद प्यार करती हुं लेकिन लेकिन इसका यह बिल्कुल मतलब नहीं है कि मैं उनके घर्म में परिवर्तन हुं। या शाहरुख खान भी कभी हिंदू घर्म में परिवर्तन नहीं होगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि- शाहरुख खान ने भी एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि- जब वह एक बार सुहाना खान यानी कि शाहरुख खान की बेटी के स्कूल का फॉर्म भरा जा रहा है फॉर्म में एक जगह मेंशन रिलिजन करना था तो ऐसे में सुहाना तब छोटी हुआ करती थी और उन्होंने मुझसे पूछा कि पापा हमारा रिलिजन क्या है? तब मैंने उससे कहा था कि हम इंडियन हैं हमारा कोई रिलिजन नहीं है।