scriptShahid Kapoor Asks Mira Rajput What You Like In Me video viral | शाहिद ने ऐसा क्या कहा मीरा को कि वो शर्म से हुईं लाल- लाल? वीडियो हो रहा लागातार वायरल | Patrika News

शाहिद ने ऐसा क्या कहा मीरा को कि वो शर्म से हुईं लाल- लाल? वीडियो हो रहा लागातार वायरल

Published: Nov 22, 2022 12:44:57 pm

Submitted by:

Riya Jain

शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor ) हमेशा से सोशल मीडिया अपनी वीडियोज और फोटोज को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है।

sssss.jpg

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor ) हमेशा से सोशल मीडिया अपनी वीडियोज और फोटोज को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में'जर्सी' ( jersey ) एक्टर अपनी पत्नी मीरा (Mira Rajput) से अजीबोगरीब सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहिद कह रहे हैं,'आपकी मुझे लेकर सबसे पसंदीदा चीज क्या है?'तो इस पर मीरा कहती हैं,'मैं खुद।'

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.