scriptआखिर पद्मावती के समर्थन में उतरीं कंगना को लेकर शाहिद कहा ऐसा? | Shahid Kapoor thanks Kangana Ranaut for supporting Padmavati | Patrika News

आखिर पद्मावती के समर्थन में उतरीं कंगना को लेकर शाहिद कहा ऐसा?

Published: Dec 08, 2017 06:30:35 pm

आखिर ‘पद्मावती’ के समर्थन में उतरीं कंगना को लेकर शाहिद कहा ऐसा?
 

Kangana_Ranaut

Kangana_Ranaut

फिल्म ‘पद्मावती’ में प्रमुख भूमिका निभा रहे अभिनेता शाहिद कपूर ने ‘रंगून’ फिल्म की सह-कलाकार कंगना रनौत को फिल्म का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि रचनात्मक लोगों को डरना नहीं चाहिए। रीबॉक फिट टू फाइट अवार्ड समारोह में गुरुवार रात उपस्थित हुए शाहिद ने कहा, ‘आप आभारी महसूस करते हैं जब लोग आपकी सहायता करते हैं, इसलिए मैं कंगना (रनौत) और ‘पद्मावती’ के लिए बोलने वालों का आभारी हूं, वे बहुत अच्छे और बहादुर हैं जो सामने आए और खुद को अभिव्यक्त किया।’

उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी गुस्सा आता है, कभी-कभी लोग भावनात्मक हो जाते हैं, कभी-कभी वे इसे तार्किक ढंग से तोड़ते हैं लेकिन फिल्म उद्योग में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो फिल्म के लिए सामने आए और इस पर बोला।’

फिल्म के खिलाफ मचे हड़कंप से क्या उन्हें डर लगता है, इस पर शाहिद ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि डर सही शब्द है। मुझे नहीं लगता कि रचनात्मक लोगों को डरना चाहिए क्योंकि आप संकुचित होने पर कुछ सोच नहीं सकते। आप अगर स्वतंत्र और खुले नहीं हैं तो कुछ बन नहीं सकते। मुझे लगता है कि कला बड़े पैमाने पर समाज का एक प्रतिबिंब है। इसलिए विशेष रूप से लोकतंत्र में, स्वतंत्रता की एक निश्चित भावना से स्वयं को व्यक्त करना महत्वपूर्ण है।’

रावल रतन सिंह का किरदार प्रेरणादायक
शाहिद कपूर का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ में उनका निभाया राजा रावल रतन सिंह का किरदार प्रेरणादायक है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म पद्मावती में शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका है। फिल्म में शाहिद, राजा रावल रतन सिंह के किरदार में नजर आएंगे। शाहिद का कहना है कि यह एक ऐसा किरदार है जो आजकल के लोगों को ‘बेहतर’ बनने के लिए प्रेरित करेगा।

शाहिद ने कहा, ‘मुझे याद है जब ‘ग्लैडिएटर’ आई थी और रसल क्रो ने मैक्सिमस की भूमिका निभाई थी। यह किरदार इतना अच्छा लगा था कि इसके वास्तविक होने पर ही संदेह उठ जाए लेकिन इसने मुझे बहुत प्रेरित किया था। यह मेरे लिए एक मजबूत संदर्भ था क्योंकि मैं हैरान था कि आप ऐसा किरदार किस तरह निभाते हैं, जो इतना अच्छा होता है और लोगों से जुड़ जाता है। कभी-कभी सिनेमा में हमें कुछ करने के लिए प्रेरित करने की शक्ति होती है। बिल्कुल, कुछ अच्छे किरदार निभाने बहुत मायने रखते हैं, जो असली हों।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो