scriptShahnaz Gill and Nawazuddin Siddiqui song Yaar Ka Satya Hua released | ‘यार का सताया हुआ है', शहनाज गिल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का गाना रिलीज, आशिकों के लिए सटीक है ये गाना | Patrika News

‘यार का सताया हुआ है', शहनाज गिल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का गाना रिलीज, आशिकों के लिए सटीक है ये गाना

locationमुंबईPublished: Jul 03, 2023 06:46:48 pm

Submitted by:

Adarsh Shivam

Yaar Ka Sataya Hua Hai: शहनाज गिल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नया गाना ‘यार का सताया हुआ है’ रिलीज हो गया है। गाने में नवाजुद्दीन दिलजले आशिक की तरह शहनाज का इंतजार कर रहे हैं। गाने के लिरिक्स कमाल है।

Shahnaz Gill and Nawazuddin Siddiqui song Yaar Ka Satya Hua released
शहनाज गिल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Yaar Ka Sataya Hua Hai: शहनाज गिल इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रही हैं। अपने फैशन और बेहतरीन स्टेटमेंट से लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने तक, शहनाज लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं। अब वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ न्यू सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है. गाने का नाम है-यार का सताया हुआ है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.