scriptपहले दी हिट पे हिट! फिर ऐसी फ्लॅाप फिल्में देकर 5 साल घर पर खाली बैठे रहे शाहरुख खान | pathaan star shahrukh khan hit and flop movies list | Patrika News

पहले दी हिट पे हिट! फिर ऐसी फ्लॅाप फिल्में देकर 5 साल घर पर खाली बैठे रहे शाहरुख खान

locationमुंबईPublished: Jan 23, 2023 01:15:26 pm

Submitted by:

Riya Jain

शाहरुख खान ( shahrukh khan ) 5 साल बाद एक्शन पैक्ड फिल्म ‘पठान’ ( pathaan ) से बॅालीवुड में वापसी कर रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं उनकी मुख्य फिल्मों पर।

fhsljk.jpg

बॅालीवुड इंडस्ट्री के बेताज बादशाह कहे जाने वाले स्टार शाहरुख खान ( shahrukh khan ) 5 साल बाद एक्शन पैक्ड फिल्म ‘पठान’ ( pathaan ) से बॅालीवुड में वापसी कर रहे हैं। उनकी इस फिल्म को लेकर लोगों का क्रेज साफ देखा जा सकता है। इतने लंबे गैप के बाद वापस एक बार शाहरुख को बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए उनके फैंस बेताब हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी 250 करोड़ के बजट की इस मूवी से सभी को काफी उम्मीदें हैं। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) और जॉन अब्राहम ( john abraham ) भी लीड रोल अदा कर रहे हैं। शाहरुख के कॅरियर में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले लेकिन बीते कुछ सालों से उनकी किस्मत उनका साथ नहीं दे रही थी। एक के बाद एक फ्लॅाप फिल्मों ने उनके कॅरियर पर मानों ग्रहण सा लगा दिया था। आइए एक नजर डालते हैं उनकी मुख्य फिल्मों पर।

245273-shahrukhkhanpublicity-1315221698-809-640x480.jpg

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2010 तक, लगभग हर साल शाहरुख हिट के बाद हिट फिल्में देते रहे। 2001 की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ ( kabhi khushi kabhi gham ), और 2002 ‘देवदास’ ( devdas ) जैसी हिट फिल्मों ने उनके कॅरियर को एक नई उड़ान दी। इसके बाद साल 2003 में शाहरुख की ‘चलते चलते’ ( chalte chalte ) और ‘कल हो ना हो’ ( kal hi na ho ), 2004 में ‘वीर जारा’ ( veer zara ) और ‘मैं हूं ना’ ( main hoon na ), 2006 में ‘कभी अलविदा ना कहना’ ( kabhi alvida na kehna ) और ‘डॉन’ ( don ) जैसी फिल्मों ने उनके इंडस्ट्री में पैर जमा दिए। 2007 में ‘चक दे इंडिया’ ( chak de india ) और ‘ओम शांति ओम’ ( om shanti om ) और 2008 में ‘रब ने बना दी जोड़ी'( rab ne bana di jodi ) जैसी फिल्मों से वह देशभर में राज करने लगे।

है।

_aefecdfc-0a49-11e7-814d-775bded0c5ff.jpg

लेकिन 2010 से उनका कॅरियर नीचे की ओर आने लगा। फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस (227.13 करोड़ रुपए) और हैप्पी न्यू ईयर (203 करोड़ रुपए) ने बेहतरीन कमाई जरूर की, लेकिन फिर उनका हिट और फ्लॅाप का खेल शुरू हो गया। इसके बाद आई फिल्म रा.वन और डॉन फ्रेंचाइजी की डॉन 2 कमाई करने में कामयाब रहीं। साथ ही ‘जब तक है जान’ ( jab tak hai jaan ), ‘दिलवाले’ ( dilwale ) और ‘रईस’ ( raees ) ने भी खूब पैसा कमाया लेकिन शाहरुख खान का अंदाज इन फिल्मों में फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया।

eaft.jpg

2016 में फिल्म फैन से शाहरुख कई गुम से होने लगे। फिर 2017 में आई ‘जब हैरी मेट सेजल'( jab harry met sejal ) और 2018 में ‘जीरो’ ( zero ) ने उनका कॅरियर खराब कर दिया। बस यही दौर था जब उन्होंने एक बड़ा ब्रेक लेने का फैसला लिया। अब एक्टर को आगामी फिल्म ‘पठान’ से बहुत उम्मीदें हैं। देखना होगा यह फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर कैसी साबित होती है।

ट्रेंडिंग वीडियो