scriptShahrukh khan jawan box office monday collection day 12 jawan collecti | Jawan Box Office Collection: ‘जवान’ का सोमवार को निकला दम, 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर हुई टांय टांय फिस | Patrika News

Jawan Box Office Collection: ‘जवान’ का सोमवार को निकला दम, 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर हुई टांय टांय फिस

locationमुंबईPublished: Sep 18, 2023 08:43:44 pm

Submitted by:

Priyanka Dagar

Jawan Box Office collection Day 12: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने दूसरे सोमवार यानी 18 सितंबर को अबतक का सबसे कम कलेक्शन किया है।

Shahrukh khan jawan box office monday collection day 12 jawan collection collapsed
जवान ने 12वें दिन सोमवार को सबसे कम कलेक्शन किया है
Box Office collection: किंग खान की फिल्म जवान (Jawan) की बात करें तो इन दिनों सिर्फ और सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जवान के ही चर्चे मशहूर हैं। सोशल मीडिया से लेकर लोगों के व्हाट्सएप स्टेटस तक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान से भरे रहते हैं। जवान बॉलीवुड की उन फिल्मों में शुमार हो चुकी है जिसने बॉक्स ऑफिस पर सबसे कम दिनों में 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया और अब सबसे कम दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा भी पूरा करने वाली है। Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट आ गई है। Sacnilk के अनुसार जवान का सोमवार कलेक्शन (Monday Collection) बेहद ही खराब रहा है फिल्म ने 12वें दिन यानी 18 सितंबर को अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है फिल्म ने मात्र 14 करोड़ की कमाई की है। भारत में 12 दिनों में कितनी कमाई की है चलिए आपको बताते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.