scriptShahrukh Khan Salman Khan Upcoming Film Tiger vs Pathaan Shooting will | Tiger vs Pathan: 'टाइगर 3’ के बाद आपस में भिड़ेंगे शाहरुख और सलमान, ‘टाइगर वर्सेस पठान’ की शूटिंग इस महीने होगी शुरू | Patrika News

Tiger vs Pathan: 'टाइगर 3’ के बाद आपस में भिड़ेंगे शाहरुख और सलमान, ‘टाइगर वर्सेस पठान’ की शूटिंग इस महीने होगी शुरू

locationमुंबईPublished: Sep 17, 2023 05:30:13 pm

Submitted by:

Adarsh Shivam

Shahrukh Khan Salman Khan Upcoming Film Tiger vs Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की खूब चर्चा हो रही है। इसी बीच अब बड़ी अपडेट सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि वाईआरएफ के जासूसी यूनिवर्स में शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर वर्सेस पठान’ में एक साथ आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

shahrukh_khan_salman_khan_upcoming_film_tiger__pathaan_shooting_will_start_this_month.jpg
शाहरुख खान और सलमान खान
Shahrukh Khan Salman Khan Upcoming Film Tiger vs Pathaan: शाहरुख खान ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। शाहरुख की लेटेस्ट फिल्म जवान ने वर्ल्ड वाइड करीब 700 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं अब वाईआरएफ के जासूसी यूनिवर्स में शाहरुख खान और सलमान खान आपस में भिड़ने वाले हैं। यानि टाइगर वर्सेस पठान में दोनों एक साथ आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसी बीच अब इन दोनों स्टार्स की आने वाली फिल्म 'टाइगर वर्सेस पठान' की स्क्रिप्ट और शूटिंग से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.