scriptकोरोना के बुरे साए में आया शाहरुख खान का बड़ा बयान, कहा-सावधान रहें, अगले 10-15 दिन कठिनाई से भरे हैं | Shahrukh Khan video on Corona Virus for all his fans | Patrika News

कोरोना के बुरे साए में आया शाहरुख खान का बड़ा बयान, कहा-सावधान रहें, अगले 10-15 दिन कठिनाई से भरे हैं

locationमुंबईPublished: Mar 21, 2020 12:07:03 am

कोरोना वायरस ( Corona Virus ) के चलते बनी संकट की इस घड़ी में शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) ने लोगों से की अपील है कि वह स्वयं को और दूसरों को सावधानी रखते हुए बचाएं।

कोरोना के बुरे साए में आया शाहरुख खान का बड़ा बयान, कहा-सावधान रहें, अगले 10-15 दिन कठिनाई से भरे हैं

कोरोना के बुरे साए में आया शाहरुख खान का बड़ा बयान, कहा-सावधान रहें, अगले 10-15 दिन कठिनाई से भरे हैं

मुंबई। देश में बढ़ते कोरोना वायरस ( Corona virus ) के खतरे को देखते हुए अब शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) ने भी देश की जनता से अगले 10—15 दिन एतिहात बरतने और घरों में रहने की अपील की है। पहले अंग्रेजी और फिर हिन्दी में एक्टर ने वीडियो संदेश दिया है।

कोरोना के बुरे साए में आया शाहरुख खान का बड़ा बयान, कहा-सावधान रहें, अगले 10-15 दिन कठिनाई से भरे हैं

शाहरुख खान ने वीडियो में कहा,’दुनियाभर में कोरोना वायरस ने अपना बुरा साया डाला हुआ है। इस कठिन समय में अगर हम और आप एक हों, एक साथ हों, तो इस मुश्किल को जाना होगा, पलट कर जाना होगा, हारना होगा। केईएम और कस्तूरबा हॉस्पिटल पूरी तरह से तैयार हैं इसके खिलाफ। अपनी परवाह ना करते हुए डॉक्टर्स की पूरी टीम हर एक आने-जाने वाले की जांच में जुटी हुई है। ये सब अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। हमें बस इनका साथ देना है।…’

https://twitter.com/hashtag/WarAgainstVirus?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

शाहरुख खान ने वीडियो में आगे कह, ‘तो हम क्या कर सकते हैं। थोड़ी सी एतिहात बरतनी है, बस। हम जहां पर भी हैं, काम पर, घर में, अपने हाथ धोते रहें। छींके आए तो मुंह को हाथ लगाकर कवर कीजिए। हो सके तो आने वाले 15 दिनों में किसी भी भीड़ वाली जगह में ना जाएं। बेहतर है आप लोग सब अपने घरों में ही रहें। अगर आपके आस-पास किसी को खांसी, बुखार या जुकाम है, तो उनसे कुछ फीट की दूरी बनाए रखें। याद रखिए, खुद की सुरक्षा के लिए सावधानी किसी एक को नहीं हम सबको करनी है।’

https://twitter.com/hashtag/WarAgainstVirus?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इससे पहले अंग्रेजी में जारी एक वीडियो में शाहरुख ने कहा, ‘मैं सभी से अपील करता हूं कि पब्लिक प्लेस पर जाने से बचें। अगर जरूरी ना हो तो ट्रेन और बसों के सफर से बचें। आने वाले 10 से 15 दिन बहुत कठिनाई भरे हैं। इस वायरस से लड़ने के लिए जनता और सरकार को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। मैं फिर से अपील करता हूं कि दहशत में ना आएं और किसी भी प्रकार की अफवाह से सतर्क रहें और राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।’

कोरोना के बुरे साए में आया शाहरुख खान का बड़ा बयान, कहा-सावधान रहें, अगले 10-15 दिन कठिनाई से भरे हैं

शाहरुख से पहले अक्षय कुमार ने भी एक वीडियो जारी कर लोगों से सोशल डिस्टेंस और सावधानियां बरतने के लिए कहा था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो