script

नेपोटिज्म पर Karan Johar के सपोर्ट में कूदे Shatrughan Sinha, कहा- आलिया को लेकर कही ये बड़ी बात

locationनई दिल्लीPublished: Jun 27, 2020 09:55:23 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

सुशांत की खुदकुशी (Sushant Singh Rajput suicide)के बाद पूरे देश में बॉलीवुड में छिड़ी भाई-भतीजावाद की बहस
सलमान खान (Salman Khan)से लेकर करण जौहर(Karan Johar), सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi Sinha), सोनम कपूर(Sonam Kapoor), आलिया भट्ट जैसे कई स्टार्स हुए ट्रोलर्स का शिकार

Shatrughan Sinha Support Karan Johar

Shatrughan Sinha Support Karan Johar

नई दिल्‍ली। बॉलीवुड के चमकते सितारे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput death) की मौत के सदमे से उनके चाहने वाले अभी तक उबर नहीं पाए हैं। सुशांत की खुदकुशी के बाद पूरे देश में बॉलीवुड को ले कर भाई-भतीजावाद(nepotism) की बहस छिड़ गई है। फ़िल्म इंडस्‍ट्री में आउट-साइडर एक्टर वो भले ही टैलेंट हों पर स्‍टार किड्स (Star Kids) को अपने डूबते करियर पर खतरा नज़र आने लगता है! इसी मुद्दे पर सोशल मीडिया में डिबेट शुरू हो गई है। इसकी वजह से करण जौहर, सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, सोनम कपूर, आलिया भट्ट जैसे कई एक्टर्स पर लोग निशान साधने लगे हैं। इससे तंग आकर कई स्‍टार किड्स ने सोशल मीडिया से दूरी बनाने की कोशिश की तो कुछ ने अपने कमेंट सेक्‍शन को डिसेबल्‍ड कर छुटकारा पाने की कोशिश की है। पर इस मुद्दे पर सीनियर भी सामने आने लगे हैं, हालही में अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha Support Karan Johar) ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी हैं।

एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughn Sinha on nepotism)ने नेपोटिज्म पर कहा कि- ‘करण जौहर को अनावश्यक रूप से टारगेट किया जा रहा है, करण जौहर पर भाई-भतीजावाद का आरोप निराधार है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता बिजनेसमैन हैं, आलिया भट्ट को भी करण ने बॉलीवुड में लॉन्च किया और आपको बता दूं आलिया करण की रिश्तेदार नहीं हैं, तो इसमें भाई-भतीजावाद कैसे आया? आयुष्मान खुराना के परिवार से भी कोई बॉलीवुड में नहीं था, आयुष्मान के बाद उनके भाई अपारशक्ति खुराना ने इसी बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की, मुझे लगता है कि इस बेतुके विवाद पर ढक्कन लगाने का समय आ गया है।’

सुशांत सिंह राजपूत (Shatrughn Sinha on sushant death)की मौत पर शत्रुघ्न सिन्हा ने बोला, ‘सिर्फ भगवान ही जानता है कि सुशांत सिंह राजपूत जैसा युवा और दिलखुश कलाकार ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? लेकिन सुशांत के निधन के बाद लोग बेवजह इस मुद्दे को क्यों खींच रहे हैं? सुशांत जिनसे मिले भी नहीं थे ऐसे दोस्त अचानक सामने आ गए हैं, और सुशांत की मानसिक स्थित के बारे में बात कर रहे हैं, मुझे लगता है यह गलत है और इसे बंद करना चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘सुशांत हमारे बीच नहीं हैं और इस समय हमें उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए, मुझे लगता है कि भाई-भतीजावाद पर बहस करना इस समय व्यर्थ है, बॉलीवुड में इस समय उत्तर प्रदेश, बिहार के लोग ही नहीं बल्कि कई अन्य राज्यों से आए लोग काम कर रहे हैं, इंडस्ट्री में किसी के साथ भेदभाव नहीं होता है।’

ट्रेंडिंग वीडियो