script14 जलुाई को Sushant के निधन को एक महीना होगा पूरा, शेखर सुमन ने कहा- सब एक दीया उनकी याद में जलाएं | shekhar suman appeal to sushant fans light a diya on his 1 month death | Patrika News

14 जलुाई को Sushant के निधन को एक महीना होगा पूरा, शेखर सुमन ने कहा- सब एक दीया उनकी याद में जलाएं

locationनई दिल्लीPublished: Jul 13, 2020 08:38:53 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

सुशांत (Sushant Singh Rajput) के निधन को कल एक महीना पूरा होने जा रहा है तो शेखर सुमन ने लोगों से एक अपील की है। उन्होंने कहा है कि 14 जुलाई को सब एक दीया या मोमबत्ती सुशांत की याद में जलाएं।

sushant_singh_rajput.jpg

shekhar suman tweet for sushant singh rajput

नई दिल्ली: बॉलीवुड के बेहद ही उम्दा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को 14 जुलाई को एक महीना पूरा हो जाएगा। ने 14 जून को अपने मुंबई (Mumbai) स्थित किराए के घर में फांसी लगा कर जान दे दी थी। उनकी मौत की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है। पुलिस सुशांत के सुसाइड (Sushant Singh Rajput Suicide) करने के पीछे के कारणों का पता लगा रही है। इस मामले में पुलिस अब तक करीब 34 से 35 लोगों से पूछताछ कर रही है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी मौत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रही है। एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने भी सीबीआई जांच के लिए अपनी आवाज उठाई थी।
अब जैसे कि सुशांत के निधन को कल एक महीना पूरा होने जा रहा है तो शेखर सुमन ने लोगों से एक अपील की है। उन्होंने कहा है कि 14 जुलाई को सब एक दीया या मोमबत्ती सुशांत की याद में जलाएं। शेखर सुमन ने ट्वीट (Shekhar Suman Tweet) करते हुए लिखा, ’14 जुलाई की सुबह एक दिया एक मोमबत्ती जलाकर उस सुशांत सिंह राजपूत के लिए प्रार्थना करें जिन्होंने इस दुनिया में सकारात्मकता की अलख जगाई है वह हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। उनकी इस पोस्ट पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।’
https://twitter.com/hashtag/justiceforSushantforum?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
आपको बता दें कि हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh kirti Facebook Post) ने भी एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने भगवान के न्याय पर भरोसा रखने के लिए कहा। सबसे पहले कीर्ति ने लोगों के उनके समर्थन के लिए धन्यवाद कहा। श्वेता ने फेसबुक पर लिखा, ‘आप लोगों ने जिस तरह का प्यार और समर्थन दिखाया है उसके लिए मैं आभारी हूं। इस कठिन समय में हमारे परिवार को ताकत देने और हमारी देखभाल करने के लिए मैं आप लोगों की बहुत शुक्रगुजार हूं। आइए भगवान और उसके न्याय पर विश्वास रखें। प्रार्थना करते रहें।’
shweta_singh_kirti_post.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो