बॉलीवुड

Shilpa Shetty Kundra बोलीं- किस्मत से बड़ा नहीं नेपोटिज्म, धैर्य रखना पड़ता है

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने नेपोटिज्म, इनसाइडर-आउटसाउडर की बहस (Nepotism debate in bollywood) मुद्दे पर बात करते हुए अपने विचार साझा किए है। उन्होंने कहा हमें विश्वास और धैर्य रखना ही होता है। दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है।

Aug 08, 2020 / 09:06 pm

Neha Gupta

Shilpa Shetty Kundra says Nepotism can not be bigger than fate

नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput death) के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म, इनसाइडर-आउटसाउडर की बहस (Nepotism debate in bollywood) इतनी तेजी से शुरू हुई कि स्टारकिड्स के ट्रोल (Starkids trolled) होने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने इस मुद्दे पर बात करते हुए अपने विचार साझा किए। उन्होंने लोगों के गुस्से पर सहमति जताते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को लेकर लोगों की नाराजगी वो समझती है और सभी के विचारों का सम्मान (Shilpa Shetty says respects everyone emotions) करती हैं।

शिल्पा ने कहा कि मुझे लगता है लोग बहुत ज्यादा गुस्से में हैं और उसे निकालने का सिर्फ एक माध्यम सोशल मीडिया (Shilpa Shetty on social media anger for bollywood) ही है। बहुत सारे लोग अनजान हैं लेकिन वो भी बहुत हिम्मत के साथ बोल रहे हैं जो फेमस हैं। मैं ऐसी इंसान नहीं हूं जो बैठकर लोगों को जज करें। शिल्पा ने अपनी बॉलीवुड जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे कोई शिकायत नहीं (Shilpa Shetty has no complains) है। बहुत सारे उतार-चढ़ाव के बावजूद और एक आउडसाउडर होने के तौर पर मैंने काफी कुछ हासिल किया है। मैं किस्मत पर बहुत ज्यादा भरोसा (Shilpa Shetty believes in fate) करती हूं। मैं खुद एक नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से आई और मैंने अपनी जिंदगी में बहुत मेहनत की है। अगर कोई ये कहेगा कि नेपोटिज्म किस्मत से बड़ा है तो मैं इससे सहमत (Shilpa Shetty says Nepotism can not be bigger than fate) नहीं हूं। ऐसा नहीं हो सकता। हम सब अपनी किस्मत लेकर आए हैं। अगर आपमें ताकत है और लड़ने की इच्छाशक्ति है अपने काम के लिए डालने के लिए तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक (Shilpa Shetty says one can succeed if have will power) सकता।

शिल्पा ने आगे कहा कि आपको ये समझने की जरूरत है कि बहुत सारी चीजों में वक्त लगता है। कई लोगों में वो शक्ति और धैर्य नहीं होता है। मैं साईबाबा की भक्त हूं (Shilpa Shetty says I am a Sai Baba Bhakt) और हमेशा कहती हूं कि श्रद्धा और सबूरी सबसे ज्यादा जरूरी है। हमें विश्वास और धैर्य रखना ही होता है। दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है।

Home / Entertainment / Bollywood / Shilpa Shetty Kundra बोलीं- किस्मत से बड़ा नहीं नेपोटिज्म, धैर्य रखना पड़ता है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.