scriptलोगों को अब यकीन दिलाना मुश्किल कि कॉमेडी से ज्यादा भी कर सकता हूं: श्रेयस तलपड़े | shreyas talpade Says i can do more than comedy | Patrika News

लोगों को अब यकीन दिलाना मुश्किल कि कॉमेडी से ज्यादा भी कर सकता हूं: श्रेयस तलपड़े

locationमुंबईPublished: Jan 28, 2019 10:22:34 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

वह अब अलग-अलग तरह की भूमिकाएं करना चाहते हैं, क्योंकि वह कॉमेडी से कहीं ज्यादा कुछ कर सकते हैं।

shreyas talpade

shreyas talpade

श्रेयस तलपड़े ने बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरुआत ‘इकबाल’ और ‘डोर’ जैसी फिल्मों में गंभीर भूमिकाएं निभाकर की थी। हालांकि उनकी कॉमेडी वाली भूमिकाओं ने उन्हें आम दर्शकों में लोकप्रिय बनाया। अभिनेता का कहना है कि वह अब अलग-अलग तरह की भूमिकाएं करना चाहते हैं, क्योंकि वह कॉमेडी से कहीं ज्यादा कुछ कर सकते हैं।

गंभीर भूमिकाओं से की शुरुआत:
श्रेयस ने एक इंटरव्यू में बताया,’बॉलीवुड में अपने शुरुआती दौर में मैंने ‘इकबाल’ और ‘डोर’ जैसी फिल्मों में गंभीर भूमिकाओं से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद ‘गोलमाल 2′ आई, जिसमें मुझे कॉमेडी करने का मौका मिला।’ उन्होंने आगे कहा,’इसके बाद मुझे कॉमेडी फिल्में मिलने लगी। मुझे भी ऐसी भूमिकाएं निभाने में मजा आ रहा था।

लोगों को अब यकीन दिलाना मुश्किल कि कॉमेडी से ज्यादा भी कर सकता हूं: श्रेयस तलपड़े

कॉमेडी ने दिलाया सम्मानजनक स्थान:
श्रेयस ने कहा, कॉमेडी फिल्मों ने मुझे उद्योग में एक सम्मानजनक स्थान दिलाया। लेकिन एक अभिनेता होने के नाते, यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाएं। मैं अपने आप को किसी एक श्रेणी में रखना नहीं चाहता। मुझे पता है कि अब लोगों को यह यकीन दिलाना चुनौतीपूर्ण होगा कि मैं कॉमेडी से अधिक भी कर सकता हूं।’

लोगों को अब यकीन दिलाना मुश्किल कि कॉमेडी से ज्यादा भी कर सकता हूं: श्रेयस तलपड़े

एक तरह के किरदार से बोर हो जाते हैं:
इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि अलग-अलग तरह की फिल्में करना क्यों महत्वपूर्ण है तो उन्होंने कहा,’कोई पूरे दिन ‘दाल-चावल’ नहीं खा सकता, नहीं तो आप बोर हो जाएंगे। इसी प्रकार से हम कलाकार भी हर फिल्म में एक ही तरह के किरदार निभाते हुए बोर हो जाते हैं। इसलिए अपने सहज दायरे से बाहर निकल कुछ चुनौतीपूर्ण करना बेहद महत्वपूर्ण है।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो