scriptSidharth Malhotra-Kiara Advani wedding: Not Feb 6 but couple to tie the knot on 7 February | कियारा-सिद्धार्थ ने बदली शादी की डेट, अब इस तारीख को लेंगे सात फेरे | Patrika News

कियारा-सिद्धार्थ ने बदली शादी की डेट, अब इस तारीख को लेंगे सात फेरे

Published: Feb 05, 2023 05:52:30 pm

Submitted by:

Archana Keshri

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी 6 फरवरी को होने वाली थी। लेकिन अब शादी की तारीख को टाल दिया गया है। कपल के वेडिंग फेस्टिव्स की तारीख में कुछ बदलाव की खबर सामने आ रही है। वहीं, दूसरी तरफ उनकी शादी में अब तक कई सितारे पहुंच चुके हैं।

Sidharth Malhotra-Kiara Advani wedding: Not Feb 6 but couple to tie the knot on 7 February
Sidharth Malhotra-Kiara Advani wedding: Not Feb 6 but couple to tie the knot on 7 February
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। दोनों की शादी को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। वहीं अब इनकी शादी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अगर आर इस कपल की वेडिंग का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। जानकारी के मुताबिक कियारा और सिद्धार्थ की शादी 6 फरवरी को नहीं होगी। कपल के वेडिंग फेस्टिव्स की तारीख में कुछ बदलाव की खबर सामने आ रही है। सिद्धार्थ और कियारा किस दिन सात फरे लेंगे इसको लेकर भी जानकारी सामने आई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.