9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मनमर्जियां’ के इस सीन पर भड़का सिख समुदाय, FIR दर्ज कराने की करी मांग

अंबाला में इस फिल्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की जा रही है। दरअसल, 'सिख संगत' समुदाय के लोगों में इस फिल्म के कुछ सीन को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की है।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Sep 19, 2018

sikh community file case against a scene anurag kashyap manmarziyan

sikh community file case against a scene anurag kashyap manmarziyan

अनुराग कश्यप की फिल्म 'मनमर्जियां' रिलीज हो चुकी है। दर्शकों द्वारा फिल्म को बेहद प्यार मिल रहा है। मात्र 4 दिन में फिल्म ने 2 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। लेकिन जहां फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, वहीं सिख समुदाय ने फिल्म के प्रति अपना आक्रोश जताया है।

अंबाला में इस फिल्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की जा रही है। दरअसल, 'सिख संगत' समुदाय के लोगों में इस फिल्म के कुछ सीन को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की है। सोमवार को समुदाय के लोगों ने अंबाला के 'गुरुद्वारा मांजी साहिब' पर इकट्ठे होकर फिल्म के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया।

बताया जा रहा है फिल्म के दो सीन को लेकर हंगामा मचा हुआ है। 'मनमर्जियां' के एक सीन में अभिषेक और तापसी को सिगरेट पीते दिखाया गया है। सिख धर्म में सिगरेट पीना वर्जित बताया गया है और इस फिल्म के ये दोनों एक्टर सिख किरदार निभाते हुए सिगरेट पी रहे हैं। इसके आलावा फिल्म में अभिषेक के द्वारा आपत्तिजनक तरीके से पगड़ी के हटाने को लेकर भी सिख समुदाय काफी नाराज है।

सिख समुदाय का कहना है कि यह फिल्म समाज में गलत संदेश पहुंचा रही है जिससे सिख धर्म की आस्था को ठेस पहुंची है। सिखों ने मांग की है कि इस फिल्म के एक्टर अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू के साथ ही फिल्म के लेखक और निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। इसी के चलते 'शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी' के सदस्य हरपाल सिंह पाली, 'अंबाला शहर युवा अकाली दल' के अध्यक्ष चरण सिंह टक्कर के नेतृत्व में सिखों ने सिटी मैजिस्ट्रेट के सामने शिकायत दर्ज कराई और अंबाला सिटी पुलिस स्टेशन में इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। बता दें अभी तक इस पर फिल्म से जुड़े सदस्यों का बयान सामने नहीं आया है।