scriptफेमस सिंगर की शादी के 3 साल बाद ही आई तलाक की नौबत, खुले पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज | singer kailash kher divorce after 3 years of marriage personal life secrets revealed | Patrika News
बॉलीवुड

फेमस सिंगर की शादी के 3 साल बाद ही आई तलाक की नौबत, खुले पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज

बॉलीवुड के एक फेमस सिंगर का तलाक हो गया है। शादी के दो-तीन साल बाद से ही यह सिंगर अपनी पत्नी से अलग रहने लगा।

मुंबईSep 23, 2024 / 12:57 pm

Gausiya Bano

kailash kher divorce

फेमस सिंगर का हुआ तलाक

बॉलीवुड के एक फेमस म्यूजिक कंपोसर और सिंगर का उसकी वाइफ के साथ तलाक हो चुका है। इस बात का खुलासा सिंगर ने अब सालों बाद किया है। पहली बार सिंगर ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की और कई ऐसे राज खोले, जिन्हें जानकर फैंस हैरान हैं। हम बात कर रहे हैं सिंगर कैलाश खेर की। आइए पूरी खबर जानते हैं।

2-3 साल में ही कैलाश खेर का बिखरा रिश्ता

कैलाश खेर ने पहली बार अपनी शादी और बच्चे के बारे में खुलकर बात की है। वह हाल ही में फिगरिंग आउट विद राज समानी के पॉडकास्ट में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया।
यह भी पढ़ें

पिता की मौत के 11 दिन बाद मलाइका और अर्जुन का प्यार फिर खिला! मिला ये बड़ा हिंट

सिंगर ने सामने आकर पहली बार इस बात को स्वीकार किया है वह अपनी पत्नी शीतल के साथ नहीं रहते हैं। उन्होंने कहा, मेरी शादी हुई थी और मेरा एक बेटा भी है, जिसका नाम कबीर है और वह 14 साल का है। हालांकि, शादी के 2-3 साल बाद ही हम गृहस्थ में होते हुए भी वामप्रस्थ में हैं।
kailash kher

यह भी पढ़ें

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के शो में जूते- चप्पलों की दे-दनादन बरसात, चारों तरफ मचा हंगामा

कैलाश खेर के बारे में

कैलाश खेर ने फरवरी 2009 में शादी की थी। उनकी वाइफ शीतल भान थीं। शादी के 10 महीने बाद ही कपल पेरेंट्स बने थे और उन्होंने बेटे को जन्म दिया था। कैलाश खेर की गानों के बारे में बात करें तो उन्होंने अल्लाह के बंदे, या रब्बा, चक दे फट्टे जैसे कई गाने गाए हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फेमस सिंगर की शादी के 3 साल बाद ही आई तलाक की नौबत, खुले पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज

ट्रेंडिंग वीडियो