Tulsi Kumar Accident: बॉलीवुड की फेमस सिंगर तुलसी कुमार के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देखकर फैंस तुलसी के लिए परेशान हो रहे हैं और उनके लिए दुआ कर रहे हैं। दरअसल, शूटिंग के दौरान तुलसी कुमार के ऊपर बड़ा- सा फर्नीचर गिर जाता है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी है, लेकिन वह वीडियो में कराहती नजर आ रही हैं।
तुलसी कुमार के साथ सेट पर एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें वह बाल-बाल बच गई हैं। शूटिंग के दौरान उनके पीछे बेड जैसा बड़ा सा फर्नीचर खड़ा था, जो उनके ऊपर गिरने लगता है। हालांकि, वहां मौजूद लोग तुरंत तुलसी को खींच लेते हैं, जिससे वह बच जाती हैं और उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगती है।
तुलसी कुमार के लिए फैंस हुए परेशान
तुलसी कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखकर फैंस भी सिंगर को लेकर परेशान हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अगर आप थोड़ा पीछे खड़ी होती तो आपको काफी चोट लग सकती थी।’ दूसरे ने कमेंट किया, ‘अपना ख्याल रखिए।’
बता दें कि तुलसी कमार ने बॉलीवुड के कई गानों को अपनी आवाज दी है। उन्होंने ‘हमको दीवाना कर गए’, ‘पी लूं’, ‘मेरे रश्के कमर’, ‘तुम जो आए जिंदगी में’, ‘ओ साकी साकी’, ‘हम मर जाएंगे’ जैसे गाने गाए हैं।