Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sonakshi Sinha: शादी के 4 महीने बाद सोनाक्षी सिन्हा की ‘पूकी’ के साथ तस्वीरें वायरल, फैंस बोले- कौन है ये

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी और जहीर ने 7 साल की डेटिंग के बाद 23 जून को मुंबई में शादी कर ली थी। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की 'पूकी' के साथ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। फैंस पूछ रहे हैं कि ये कौन है?

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Oct 28, 2024

Sonakshi Sinha

Sonakshi Sinha

Sonakshi Sinha: हाल ही में शादी के बंधन में बंधी बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपने वैवाहिक जीवन का आनंद ले रही हैं। दिवाली के बीच अभिनेत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने 'पूकी' के साथ तस्वीरें शेयर की हैं।

सोनाक्षी सिन्हा हैं प्रेग्नेंट!

इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों को शेयर कर दबंग अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा ‘पूकी का अंदाजा लगाइए’। अभिनेत्री ने मजेदार कैप्शन के साथ यह फैसला अपने फॉलोअर्स पर छोड़ दिया कि उनका पूकी कौन है, उनके पति जहीर इकबाल या उनका नया प्यारा पेट दोस्त।

एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- प्रेगनेंसी पर बधाई! हालांकि इस बात की पुष्टि कपल की तरफ से नहीं किया गया है।

तस्वीरों में सोनाक्षी सिन्हा लाल रंग का लहंगा पहने नजर आ रही हैं। वहीं, उनके पति जहीर नीले रंग की शेरवानी में हैं। तस्वीरों में दोनों खिलखिला कर हंसते नजर आ रहे हैं और सोनाक्षी ने अपने पपी को पकड़ रखा है।

पति ने किस और हार्ट वाले इमोजी दिए

सोनाक्षी की खूबसूरत तस्वीरों पर उनके पति ने किस और हार्ट वाले इमोजी दिए हैं। सोनाक्षी और जहीर ने 7 साल की डेटिंग के बाद 23 जून को मुंबई में शादी कर ली थी। उनकी पहली मुलाकात बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान द्वारा आयोजित एक पार्टी में हुई थी। दोनों ने मुंबई में रिसेप्शन दिया था, जिसमें सलमान खान, संजय लीला भंसाली, काजोल, तब्बू, यो यो हनी सिंह समेत फिल्म जगत के तमाम सितारों ने शिरकत की थी।

फिल्म 'डबल एक्सएल' में साथ काम कर चुके हैं सोनाक्षी और जहीर

जहीर भी एक अभिनेता हैं और उन्होंने 2019 में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। जहीर के पिता इकबाल रतनसी का आभूषण और रियल एस्टेट का कारोबार है और वह बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बचपन के दोस्त हैं। यही वजह है कि जहीर ने सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले निर्मित 'नोटबुक' से शुरुआत की थी। जहीर की बहन सनम रतनसी एक सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट हैं।

इस बीच सोनाक्षी के पेशेवर काम की बात करें अभिनेत्री अपने पति के साथ आगामी प्रोजेक्ट 'तू है मेरी किरण' में स्क्रीन साझा करने के लिए तैयार हैं। इससे पहले सोनाक्षी और जहीर फिल्म 'डबल एक्सएल' में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म में इनके साथ हुमा कुरैशी भी अहम रोल में थीं।

यह भी पढ़ें:फेमस एक्ट्रेस का वीडियो वायरल, बदसलूकी के बाद लोगों से हुआ झगड़ा, और फिर…