scriptSonakshi Sinha ने OTT को लेकर कही बात, बोलीं- किरदार में डूब जाने का मौका देता है ये प्‍लेटफॉर्म | Sonakshi Sinha speaks about ott platform that allows actors to lend depth to their characters | Patrika News
बॉलीवुड

Sonakshi Sinha ने OTT को लेकर कही बात, बोलीं- किरदार में डूब जाने का मौका देता है ये प्‍लेटफॉर्म

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर बातचीत की है। इसमें उन्होंने बताया कि यह प्लेटफॉर्म कलाकारों को अपने किरदारों की गहराई को समझने का मौका देता है।

मुंबईOct 08, 2024 / 01:56 pm

Gausiya Bano

sonakshi sinha

सोनाक्षी सिन्हा

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा अभी तक कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उनकी फिल्में बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक रिलीज हो चुकी हैं। अब एक्ट्रेस ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर एक बात कही है। उन्होंने इसे अहम बताते हुए कहा कि यह कलाकारों को अपने किरदारों की गहराई को समझने और उन्हें निभाने का मौका देता है।

सोनाक्षी सिन्हा ने क्या कहा?

सोनाक्षी सिन्हा ने अभी तक 2 ओटीटी फिल्में की। इनके नाम है ‘दहाड़’ और ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’, जिनमें दर्शकों ने सोनाक्षी को खूब पसंद किया। एक अवॉर्ड शो में सोनाक्षी सिन्हा को सर्वश्रेष्ण अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था। उन्होंने कहा, “मैंने लगातार दो साल यह पुरस्कार जीता है। यह मुझे दहाड़ और हीरामंडी के लिए दिया गया। इससे साफ है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म कलाकारों को खुलकर काम करने का मौका दे रहा है। यह कलाकारों को शक्तिशाली भूमिका निभाने का मौका दे रहा है।”
यह भी पढ़ें

बाल-बाल बची सिंगर तुलसी कुमार की जान, सेट पर हुआ बड़ा हादसा, वीडियो आया सामने

सोनाक्षी ने आगे ओटीटी और बड़े पर्दे पर काम करने के अनुभव पर बात करते हुए कहा, ”ओटीटी इस समय वाकई एक गेम-चेंजर है। ओटीटी पर पेश की जाने वाली भूमिकाएं ज्यादा मुश्किल और चुनौतीपूर्ण होती है। बड़े पर्दे पर हमेशा यह संभव नहीं होता।” उन्होंने कहा, “बड़ी स्क्रीन का उद्देश्य हमेशा ही ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों का मनोरंजन करना होता है, जबकि मुझे लगता है कि ओटीटी किरदारों को गहराई से जानने के लिए ज्‍यादा मौका देता है। मुझे दोनों ही जगह दर्शकों ने बहुत प्‍यार दिया है, जिसके लिए मैं आभारी हूं। इस डिजिटल क्रांति का हिस्सा बनना रोमांचक है, जहां कंटेंट ही सबसे ज्‍यादा मायने रखता है। मैं सेट पर पहुंचती हूं, कैमरे का सामना करती हूं और तब किरदार मेरे लिए जीवंत हो उठता है।”
यह भी पढ़ें

शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा पर टूटा दुखों का पहाड़, मां पूनम और भाई लव सिन्हा की इस हरकत से हैं दुखी

सोनाक्षी सिन्हा वर्कफ्रंट

सोनाक्षी सिन्हा को पिछली बार रितेश देशमुख और साकिब सलीम के साथ “ककुड़ा” में देखा गया था। अब वह कुश सिन्हा निर्देशित “निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस” नामक फिल्म में नजर आएंगी। वह आगामी फिल्म में अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नय्यर जैसे कलाकारों के साथ अभिनय करती नजर आएंगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sonakshi Sinha ने OTT को लेकर कही बात, बोलीं- किरदार में डूब जाने का मौका देता है ये प्‍लेटफॉर्म

ट्रेंडिंग वीडियो