Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding Card Leaked:एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल इन दिनों काफी चर्चा में हैं। कपल 23 जून को शादी करने जा रहा है। ऐसे में उनका शादी का कार्ड सामने आ गया है। जैसा कहा जा रहा था मैगजीन कवर के जैसा ही खूबसूरत वेडिंग कार्ड लीक हो गया है। वहीं, एक्ट्रेस के पिता शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि उन्हें इस बात की अब तक कोई जानकारी ही नहीं है और वह अपनी बेटी के फोन का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में फैंस वेडिंग कार्ड देखकर और सुनकर काफी खुश हो रहे हैं।
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का जो ऑडियो वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है उसके मुताबिक, दोनों 23 जून को ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, इसके लिए दोनों बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। शादी के इस कार्ड में एक ऑडियो क्यूआर कोड भी शामिल है, जिसमें सोनाक्षी और जहीर का एक प्यारा मैसेज भी है। लीक हुए कार्ड पर लिखा हुआ है। 'अफवाहें सच थी...'
सोनाक्षी और इकबाल का वेडिंग कार्ड रेडिट पर वायरल हो रहा है। वेडिंग कार्ड के शुरुआत में सोनाक्षी आमंत्रित लोगों का अभिवादन करती हैं और कहती है, "हमारे सभी प्रतिभाशाली, फैंस और जासूस दोस्तों और परिवार को नमस्ते।" आगे जहीर कहते हैं, "पिछले सात सालों से हम साथ हैं, सारी खुशियां, प्यार, हंसी और कई रोमांच हमें इस शादी तक ले आए हैं। रूमर्ड गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड से हम हसबैंड और वाइफ बनने जा रहे हैं। ये सेलिब्रेशन आपकी मौजूदगी के बिना कंप्लीट नहीं होगा। इसलिए आप कुछ भी कर रहे हो, पर 23 जून को फ्री रहें और हमारे साथ पार्टी करें। जल्द मिलते हैं…" वेडिंग इनवाइट से पता चल रहा है कि कपल की शादी शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट Bastian At The Top से कर रहा है।
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने जो मेहमानों के आगे शर्त रखी हैं वह है कि कोई भी लाल कलर के कपड़े न पहने। कहा जा रहा है कि सोनाक्षी अपनी शादी में लाल जोड़ा पहनने वाली हैं। जिस वजह से ये शर्त रखी गई है।
Updated on:
13 Jun 2024 11:33 am
Published on:
13 Jun 2024 11:04 am