scriptकैंसर से जंग जीत कर वापस लौटीं सोनाली ने सुनाई दर्दनाक कहानी , कहा- काश! मुझे पता होता तो बच जाती | Sonali Bendre Said There Were Cancer Patient In Her Family | Patrika News

कैंसर से जंग जीत कर वापस लौटीं सोनाली ने सुनाई दर्दनाक कहानी , कहा- काश! मुझे पता होता तो बच जाती

locationमुंबईPublished: Apr 15, 2019 05:40:09 pm

Submitted by:

Amit Singh

हाल में एक ईवेंट के दौरान सोनाली ने इस बारे में खुलकर बातचीत की।

sonali-bendre-said-there-were-cancer-patient-in-her-family

sonali-bendre-said-there-were-cancer-patient-in-her-family

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendra) हाल में न्यूयार्क से अपने कैंसर का ईलाज करवाकर वापस लौटी हैं। एक्ट्रेस को पिछले साल हाई ग्रेड कैंसर का पता चला था। हाल में एक ईवेंट के दौरान सोनाली ने इस बारे में खुलकर बातचीत की। सोनाली ने पांचवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन CAHOCON 2019 में कहा, ‘इस बीमारी का जल्दी पता लगाना सबसे महत्वपूर्ण है। बीमारी कम डरावनी है लेकिन उपचार वास्तव में अधिक भयावह और दर्दनाक है। यदि इसका जल्द पता चल जाए, तो उपचार में लागत कम होगी और दर्द भी कम होगा।’

sonali-bendre-said-there-were-cancer-patient-in-her-family

सोनाली ने आगे बताया, ‘उन्हें पता चला कि उनके परिवार के कुछ सदस्यों को भी कैंसर था। काश मैं इसके बारे में जानती। मुझे नहीं लगता कि मेरे साथ ऐसा होगा … मुझे लगा कि अगर यह इतना प्रचलित था तो मुझे इसके बारे में क्यों नहीं पता था।’ बहुत से लोगों ने कहा, ‘यह बीमारी आपको कैसे हो सकती है क्योंकि आपकी जीवनशैली इतनी स्वस्थ थी। जब मैंने इसके बारे में बहुत सी कहानियां सुनीं तो लगा कि किसी को भी ये बीमारी हो सकती है।’

 

sonali-bendre-said-there-were-cancer-patient-in-her-family

एक्ट्रेस ने इस बारे में जागरुकता फैलाने को लेकर कहा, ‘व्यापक स्तर पर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए कैंसर पर एक खुली चर्चा बहुत आवश्यक है। सोनाली ने अस्पतालों को भी इसमे शामिल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि, ‘स्वास्थ्य सेवा संस्थानों को भी बीमारियों पर बातचीत शुरू करने और स्वास्थ्य संबंधी परिणामों में सुधार के लिए सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो