मुंबईPublished: Jan 04, 2019 08:58:25 am
Preeti Khushwaha
सिनेमा हॉल में एक युवक ने उन्हें पीछे से दबोच लिया था। मैं कांपने लगी। मैंने वहीं रोना शुरू कर दिया।
महिला आम हो या खास हर किसी ने अपने साथ कई बार यौन शोषण की घटना को झेला है। कई इस पर खुल कर बात करती हैं तो कई समाज और परिवार के डर के डर के चलते इसे खामोशी से अपनी नियति समझ चुप्पी साध लेती हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो इसके बारे में ना सिर्फ खुलकर बात करती हैं बल्कि अपने साथ हुई आपबीती को भी शेयर करती हैं। कुछ ऐसी ही घटना का खुलासा किया बॉलीवुड की फैशन डीवा एक्ट्रेस Sonam Kapoor ने। सोनम ने बताया की किस तरह एक लड़के ने उन्हें गलत तरीके से छुआ। आइए जातने हैं उस वाक्ये को बारे में...