बॉलीवुड

Video: 16 साल की उम्र में सोनू निगम ने गाया था महाभारत का टाइटल सॉन्ग, वायरल हो रहा है 31साल पुराना वीडियो

सोनू निगम (Sonu Nigam)ने शेयर किया 31 साल पुराना वीडियो
सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल

May 07, 2020 / 01:37 pm

Pratibha Tripathi

Sonu Nigam Mahabharat title song

नई दिल्ली। कोरोना वायस ने दुनिया की रफ्तार पर लगाम लगा दी है, इसके संक्रमण से बचने के लिए सेलेब्स लाइम लाइट से दूर, अपने घरों में हैं, ऐसे में ये सेलेब्स अपनी पुरानी यादों को तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से अपने चाहने वालों तक भेज कर यादों को ताज़ा कर रहे हैं। इसके लिए सबसे बेहतर माध्यम सोशल मीडिया है, जिन पर वे सबके साथ शेयर कर रहे हैं, और लोग भी खूब पसंद कर रहे हैं। ऐसा ही एक पुराना वीडियो सिंगर सोनू निगम का सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है, और इसे लोग दिलचस्पी से देख भी रहे हैं, एवं अपने कमेंट भी इस वीडियो पर कर रहे हैं।

ये वीडियो उस समय का है जब सोनू निगम महज 16 साल के थे यानी लगभग आज से 31 साल पुराना वीडियो सामने आया है। वीडियो में सोनू निगम अपनी सुरीली आवाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं। जानकार इस वीडियो को सन 1989 का बता रहे हैं, ये वीडियो उस वख्त है जब इसमें सोनू निगम अधारशिला अवॉर्ड फंक्शन के मौके पर महाभारत का टाइटल ट्रैक गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को देख कर हर कोई सोनू निगम से इम्प्रेस हो रहा है।

सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि “यह वीडियो दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम का है जहां मैंने महाभारत का टाइटल सॉन्ग गाकर सुनाया था, वह कार्यक्रम आज भी मेरे मस्तिष्क पटल पर अंकित है, और मेरी अच्छी यादों में से एक है।”

पुराने समय को याद करते हुए सोनू ने लिखा कि, “ये वह दौर था जब हमारे पास यूट्यूब जैसा कोई साधन नहीं था।”

सोनू निगम काफी समय से कोरोना वायरस महामारी की वजह से दुबई में फंसे हुए हैं, जिस पर उन्होंने यह बात भी कही है कि, “अगर में इस समय भारत आता हूँ तो ऐसे में यह अपने परिवार और पिता को मुसीबत में डालेंगे जैसा होगा, इसी लिए वे भारत आने से परहेज करते रहे थे।

Home / Entertainment / Bollywood / Video: 16 साल की उम्र में सोनू निगम ने गाया था महाभारत का टाइटल सॉन्ग, वायरल हो रहा है 31साल पुराना वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.