scriptअभिषेक बच्चन ने छोड़ी तो सोनू सूद ने लपकी पलटन | Sonu Sood to play an army officer in JP Duttas new war film Paltan | Patrika News

अभिषेक बच्चन ने छोड़ी तो सोनू सूद ने लपकी पलटन

Published: Oct 03, 2017 06:12:26 pm

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि वह फिल्मकार जे. पी. दत्ता की आगामी फिल्म ‘पलटन’ का हिस्सा बनकर अपने आपको सम्मानित महसूस कर रहे हैं…

Sonu_Sood

Sonu_Sood

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि वह फिल्मकार जे. पी. दत्ता की आगामी फिल्म ‘पलटन’ का हिस्सा बनकर अपने आपको सम्मानित महसूस कर रहे हैं और उनके निर्देशन में काम करना सपना सच होने जैसा है। सोनू ने मंगलवार को ट्विटर के जरिए फिल्मकार को 68वें जन्मदिन की बधाई देते हुए एक तस्वीर साझा की जिसमें वह दत्ता, अभिनेता अर्जुन रामपाल , गुरमीत चौधरी व अन्य के साथ नजर आ रहे हैं।

सोनू ने ट्वीट किया, ‘कैप्टन जे.पी. दत्ता सर को जन्मदिन की बधाई। आपकी फिल्म ‘पलटन’ का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आपके साथ काम करने के बाद मैं मानने लगा हूं कि ‘हां’ सपने सच होते हैं…जादूगर।’ जे. पी. दत्ता राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘बॉर्डर’ सहित युद्ध पर आधारित फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी हैं। फिल्म 2018 की गर्मियों में रिलीज होने की उम्मीद है।

ऐन शूटिंग से पहले अभिषेक ने छोड़ी ‘पलटन’
जे.पी. दत्ता की फिल्म ‘पलटन’ से बाहर होने के लिए इन दिनों अभिषेक बच्चन सुर्खियों में हैं। बताया जा रहा है कि अभिषेक ने अपने व्यक्तिगत कारणों से यह फिल्म छोड़ी है। हालांकि सुनने में यह भी आ रहा है कि राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘अरेस्ट’ में काम करने के लिए वह कहीं ज्यादा उत्सुक है। एक सूत्र का कहना है, ‘रामू पहले ही यह बता चुके हैं कि ‘अरेस्ट’ में अभिषेक बच्चन काम कर रहे हैं और उन्होंने इस फिल्म के लिए अभिषेक की डेट्स मिलने की भी पुष्टि भी पहले ही कर दी थी। यह एक ऐसे पुलिसवाले की कहानी है, जिसके तार अंडरवर्ल्ड के साथ जुड़े हुए हैं। दरअसल, अभिषेक को लगा होगा कि यह कहीं ज्यादा दिलचस्प रोल है, इसलिए अभिषेक ने रामू की फिल्म को प्राथमिकता दी है।’

खबरों पर यकीन करें तो अभिषेक अपने लिए कोई नया और चैलेंजिंग रोल चाहते थे, खासतौर से ऐसी स्थिति में जब उनकी कोई फिल्म लगभग तीन साल बाद आ रही है जो कि एक तरह से उनका कमबैक होगा। उधर, अभी तक रामू ने फिल्म की बाकी स्टारकास्ट की घोषणा नहीं की है लेकिन फिर भी माना जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू कर दी जाएगी और सब कुछ योजना के मुताबिक ही चला तो ‘अरेस्ट’ को अगले साल रिलीज भी कर दिया जाएगा।

बहरहाल, फिर भी अभी यह बात पूरी तरह साफ नहीं हुई है कि आखिर क्यों अभिषेक ने एक ऐसे डायरेक्ट की फिल्म छोड़ दी, जिन्होंने बॉलीवुड में अभिषेक को पहला मौका दिया था। गौरतलब है कि अभिषेक ने कुछ और फिल्में भी साइन की है, जिनमें प्रभुदेवा की ‘लेफ्टी’, प्रियदर्शन की ‘बच्चन सिंह’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो