नई दिल्लीPublished: Nov 13, 2022 01:45:33 pm
Riya Jain
'ऊंचाई' ( uunchai ) फिल्म राजश्री प्रोडक्शन तले सूरज के निर्देशन में बनी 7वीं और उनकी लिखी 8वीं फिल्म है। आइए देखते हैं उनकी पिछली फिल्मों के आंकड़े।
राजश्री प्रोडक्शन तले बनी मशहूर निर्माता निर्देशक सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वैसे देखा जाए तो ऐसी बहुत की कम फिल्में है सूरज की जिसमें उन्होंने सलमान खान ( Salman Khan ) को नहीं लिया। गौर करें तो सलमान खान स्टारर फिल्में ही सूरज बड़जात्या के लिए लक्की साबित हुईं। इनके अलावा बाकि ज्यादातर सभी फिल्म फ्लॅाप ही रही हैं। 'ऊंचाई' फिल्म राजश्री प्रोडक्शन तले सूरज के निर्देशन में बनी 7वीं और उनकी लिखी 8वीं फिल्म है। आइए देखते हैं उनकी पिछली फिल्मों के आंकड़े।