scriptsouth-star-vijay-sethupathi-simplicity-shock-you-arrived-in-slippers-a | वाह हीरो! ना महंगा सूट ना बूट, चप्‍पल पहनकर 700 करोड़ की फिल्म का जश्न मनाने पहुंचे सेतुपती, सादगी की हो रही तारीफ | Patrika News

वाह हीरो! ना महंगा सूट ना बूट, चप्‍पल पहनकर 700 करोड़ की फिल्म का जश्न मनाने पहुंचे सेतुपती, सादगी की हो रही तारीफ

locationमुंबईPublished: Sep 16, 2023 03:07:01 pm

Submitted by:

Krishna Pandey

Jawan Success Celebration: विजय सेतुपती 700 करोड़ के कलेक्शन वाली जवान के जश्न में चप्पल पहनकर पहुंचे , इसके बाद उनकी फोटो वायरल होने लगी, लोग इनकी सादगी पर फिदा हो गए।

vijay_sethupathi_simplicity_arrived_in_slippers_at_jawan_success_celebration.jpg
जवान में काली का किरदार निभाने वाले विजय सेतुपती।
Jawan: जवान फिल्‍म में साउथ के कई स्टार ने काम किए हैं। साउथ के सितारों की सादगी की खबरें आए दिन आती रहती हैं। इसी बीच जवान में काली के किरदार में नजर आए विजय सेतुपती की सादगी की चर्चा होने लगी है। जवान ने भारत में 400 करोड़ की कमाई पार कर ली है। इस खुशी में जवान के सक्सेस इवेंट का प्रोग्राम आयोजित किया गया था। जिसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपती, एटली कुमार और जवान की टीम के बाकी सदस्य नजर आए।
इस प्रोग्राम में विजय सेतुपती हरे रंग की चप्पल में दिखे तो सब हैरान रह गए। इतनी सादगी देखते ही बनती है। यही नहीं, जब फोटो सेशन हुआ तो भी जवान की जान काली सबसे कोने में नजर आए। इसके बाद विजय सेतुपती की इस सादगी की जमकर तारीफ हो रही है। वैसे भी देखा गया है कि साउथ के अधिकतर सितारे स्क्रीन पर तो गरजते हैं, लेकिन असल जिंदगी में बहुत ही नॉर्मल लाइफ जीते हैं।

बेशक स्टेज पर जहां जवान के शाहरुख खान एकदम सजे धजे और महंगे सूट-बूट में दिख रहे थे, वहीं साउथ का यह सुपरस्टार सिम्पलिसिटी से दिल जीत रहा था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.