भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारत में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले बड़ी राहत मिली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले शमी कोलकाता में थे।
एशिया कप खेलने के बाद वह सीधा एक केस के सिलसिले में अपने घर पहुंचे थे जहां उनको जमानत मिल गई। अब वह आगामी सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पूर्व पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए घरेलू हिंसा के आरोप में कोलकाता के अलीपुर कोर्ट में पेश होना पड़ा।
एशिया कप टूर्नामेंट खत्म होने के बाद वह सीधा कोलकाता पहुंचे थे। मंगलवार 19 सितंबर को उनकी कोर्ट में पेशी हुई जिसके बाद जमानत मिल गई।
अब इस बड़ी रहत के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर होने वाली वनडे सीरीज में खेल सकते हैं। इसके ठीक बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है।
साल 2012 में एक आईपीएल मैच के दौरान हसीन जहां कोलकाता नाइट राइडर के लिए चीयर लीडर के रूप में काम कर रही थीं।
साल 2012 में एक आईपीएल मैच के दौरान हसीन जहां कोलकाता नाइट राइडर के लिए चीयर लीडर के रूप में काम कर रही थीं। इस दौरान मोहम्मद शमी की हसीन जहां से मुलाकात हुई। पहली मुलाकात में ही शमी हसीन जहां को दिल दे बैठे।
धीरे धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। साल 2014 में 6 जून को दोनों ने शादी कर ली। दोनों की शादी में करीबी लोग ही शामिल हुए थे।
शमी और हसीन जहां के बीच जब विवाद हुआ था तो उनके पहले से शादीशुदा होने की बात सामने आई। शमी से पहले हसीन जहां की शादी शेख सैफुद्दीन नाम के एक शख्स से हुई थी। हालांकि दोनों का साल 2010 में तलाक हो गया था। बताया जाता है कि पहले पति से हसीन जहां की दो बेटियां भी थी। हालांकि मॉडलिंग में करियर बनाने की चाह में उन्होंने पहले पति को छोड़ दिया। हसीन जहां ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की थी और वह आत्मनिर्भर बनना चाहती थीं।
Krishna Pandey
कृष्णा पांडेय भारतीय जन संचार संस्थान से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। एफएम रेडियो और डिजिटल जगत की पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पत्रिका डिजिटल डेस्क के अहम सदस्य के पद पर कार्यरत हैं।