कपिल शर्मा के इस स्टैंड अप कॉमेडी शो से छोटे-छोटे क्लिप्स सामने आते रहते हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। इस शो के दौरान, हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए यह बताया कि वह कॉमेडीन बनने से पहले बीएसएफ और आर्मी में जाना चाहते थे।
IANS को दिए अपने एक इंटरव्यू में कपिल बता चुके हैं कि अगर लोगों को पता चला कि उन्होंने ज़िन्दगी की शुरुआत कैसे की, तो लोग उन पर हसेंगे। उन्होंने कहा 'मैंने पहले BSF के लिए ट्राई की फिर मेैं आर्मी में गया मेरे पिता और अंकल चाहते थे कि मैं पुलिस फ़ोर्स जॉइन करूं। बाद में पिता ने म्यूज़िक में क़िस्मत आज़माने को कहा। 'पापा कई म्यूज़िशियन्स को जानते थे। उन्होंने मुझे कई म्यूज़िशियन्स से मिलाया। वो चाहते थे कि मैं ज़िन्दगी में कुछ बड़ा या कुछ क्रिएटिव करूं।'
कपिल शर्मा ने मायानगरी मुंबई में अपने शुरुआती दिनों के बारे में भी बात की और कहा, 'मुझे याद है मैं पहली बार दोस्तों के साथ मुंबई आया था। हम डायरेक्टर्स को खोजते हुए जुहू बीच के चक्कर लगाते थे जैसे कि उनके पास ज़िन्दगी में कुछ और करने के लिए नहीं था। तब से अब तक बहुत कुछ बदल गया है।' कपिल ने पुराने दिन याद करते हुए आगे कहा, 'यही है मुंबई। ये शहर मुझ जैसे स्कूटर वालों को स्टेज पर जाने का और लोगों को एंटरटेन करने का मौक़ा देती है।' कपिल ने कहा था, 'मुझे याद है। मुंबई में मैं बिल्कुल नया था। मुझे नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला है। मैं मुंबई की भीड़-भाड़ भरी सड़कों पर चलते हुए आज मैं जहां हूं वहां पहुंचने के सपने देखता था।'