किरण खेर को फिल्मों में लाने का श्रेय एक्टर सुनील दत्त (Sunil Dutt) को जाता है। इसका जिक्र सुनील दत्त ने खुद 18 साल पहले एक टीवी शो में किया था।
सुनील दत्त टीवी शो 'जीना इसी का नाम है' में नजर आए थे। इस शो में सुनील दत्त ने बताया कि जब उन्होंने और वाइफ नर्गिस दत्त ने किरण खेर की तस्वीर देखी तो हैरान रह गए थे। उन्होंने देखते ही कहा था कि यह लड़की कुछ न कुछ जरूर बनेगी। इसे फिल्म में जरूर लाना चाहिए।

इसके सालों बाद जब किरण खेर 'जीना इसी का नाम है' में आईं तो उन्हें सुनील दत्त द्वारा कही गई बात का एक वीडियो क्लिप दिखाया गया। वीडियो में सुनील दत्त, किरण खेर के लिए कह रहे थे, 'तुम्हें याद होगा कि पहली बार मैं जब तुम्हें मुंबई लाया था। मैंने और मेरी धर्मपत्नी ने तुम्हारी फोटोग्राफ्स देखी थी। उस वक्त हम एक फिल्म बना रहे थे तो मैंने सोचा कि ये लड़की जरूर कुछ न कुछ बनेगी। क्यों न इसे फिल्म में लाया जाए और मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस चीज की है कि आकर तुमने मेहनत की। हारी नहीं तुम क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में बहुत मेहनत करनी पड़ती है। मैं बधाई देता हूं कि तुमने जिस मेहनत से, जिस लगन से फिल्मी दुनिया में आकर अपना मुकाम बनाया है।'
हालांकि फिल्म बन नहीं पाई थी। शो में किरण खेर ने इसके पीछे की वजह बताई थी। किरण खेर ने बताया था कि कुछ आर्थिक दिक्कतें हो गई थीं जिनकी वजह से फिल्म कभी बन नहीं पाई और बंद हो गई। किरण खेर ने अपने करियर कि शुरुआत साल 1973 में पंजाबी फिल्म 'असर प्यार दा' से की थी। किरण खेर ने कई फिल्मों में काम किया। उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।