scriptपाइप से बनी हनुमान की पूंछ से हुआ था लंका दहन, सेट पर था आग लरगे का डर | Sunil Lahiri revealed Hanuman's tail in Lanka Dahan | Patrika News

पाइप से बनी हनुमान की पूंछ से हुआ था लंका दहन, सेट पर था आग लरगे का डर

locationनई दिल्लीPublished: Jun 09, 2020 03:10:18 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

एक्टर सुनील लहरी(Sunil Lahiri ) ने शेयर किया रामायण से जुड़ा किस्सा
सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

Hanuman's tail in Lanka Dahan

Hanuman’s tail in Lanka Dahan

नई दिल्ली। लॉकडाउन(Lockdown) के दौरान हर घर में इन दिनों दूरदर्शन से लेकर सभी चैनल पर पुराने धारावाहिको का पनु: प्रसारण किया जा रहा है। जिनमें से महाभारत और रामाय़ण दर्शकों के पसंदीदा शो बन चुके है। (Doordarshan Ramayana) रामायण शो को देखने के लिए लोग इन दिनों अपने समय पर टीवी के सामने बैठ जाते है और रामायण में कलाकार के किरदार को देख ऐसे मदहोश हो जाते है कि जैसे उन्हें साक्षात भगवान राम सीता के दर्शन हो रहे हों। अब तो दर्शकों के मन उन किरदारों के बारे में जानने की जिज्ञासा भी ज्यादा देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें
-

Playboy Beer Garden के लॉन्च पर पहुंचे कार्तिक आर्यन



https://twitter.com/LahriSunil/status/1270262663738585157?ref_src=twsrc%5Etfw

अब सोशल मीडिया के द्वारा इन दिनों रामायण से जुड़े पात्र भी ज्यादा एक्टीव रहने लगे है और अपने पुराने किस्सों को फैंस के साथ सेयर करते रहते है। इन्ही के बीच एक्टर सुनील लहरी (Sunil lahari twitter) ने ट्विटर पर रामायण की शूटिंग का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया हैं। जिसके बारे में आप भी जानकर हो जाएंगे हैरान।

यह किस्सा लंका दहन के साथ जामवंत से जुड़ा हुआ है।
सुनील ने(Sunil Lahiri revealed Hanuman’s tail in Lanka Dahan) वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि ‘लंका दहन के दौरान हनुमान जी के साथ एपिसोड में बहुत सारे स्पेशल इफेक्ट्स किए गए थे। इस स्पेशल इफेक्ट के लिए सबसे पहले तो लंका को चित्रों के साथ बाखूबी दर्शाया गया था। जिसके लिए तीन-से साढ़े तीन फीट की ऊंचाई के मॉडल बनाए गए, जिसमें क्रोमा का भी यूज किया गया था। इसके साथ ही लंका दहन को दिखाने के लिए हनुमान की पूंछ को ऐसा तैयार किया गया जिससे उनकी पूंछ लंबी होने के साथ और छोटी भी हो जाए। और इस तरह की पूंछ बनाने के लिए रबड़ का बहुत लंबा और मोटे साइज का पाइप मंगाया गया और इसी पाइप से हनुमान जी की पूंछ तैयार की गई।’

‘लंकादहन करने के बाद जब हनुमान जी को पानी मे अपनी पूंछ बुझाने वाला शॉट आया तो वो शॉट बहुत ही कॉम्प्लीकेटेड था। क्योंकि पूंछ को बुझाने के दौरान सेट पर आग लग जाने का डर भी ज्यादा था, इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए लंका दहन के शूट को पूरा किया गया. जब ये सीन बनकर तैयार हुआ था उसका रिजल्ट हर किसी ने देखा कि कितना खूबसूरत था।’

सुनील ने ‘जामवंत जी का किरदार निभाने वाले पात्र के विषय में भी खुलासा किया। जिनके साथ वहां की टीम के असिस्टेंट ने साथ मिलकर प्रैंक किया गया था। उन्होंने बताया कि जामवंत जी किसी वजह से सेट पर आने में लेट हो गए थे, ‘तो असिस्टेंट ने उन्हें यह कहकर काम करने से मना कर दिया कि जामवंत के रोल के लिए किसी और को ले लिया गया है। जिससे जामवंत का किरदार निभाने वाले राज शेखर जी इस बात का काफी बुरा लगा। इसके बाद उन्होंने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है मैं इतने समय से कर रहा हूं.।’ उन्होंने कहा कि इस रोल को हर किसी को दिया जा सकता है क्योकि मुखौटा लग जाने के बाद शक्ल का तो पता नहीं चलता है। इसलिए इस रोल को कोई और भी करेगा तो पता नहीं चलेगा। यह बात सुनकर राज शेखर जी थोड़े अपसेट हो गए। उन्होंने रामानंद सागर जी से जाकर बात की। तो सागर साहब ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है ये तुम्हारी टांग खींच रहे हैं।’
आगे सुनील लहरी कहते हैं- ‘खैर, मैं इतना कहूंगा कि जामवंत का रोल जिन्होंने किया वो कमाल है. इतनी गर्मी, इतनी लाइट्स में इस तरह का मेकअप करके, इस तरह का ड्रेस पहनकर शूट करना कोई मजाक नहीं है। हैट्स ऑफ।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो