scriptsunny deol ameesha patel gadar 2 footfall in 14 days how much ticket g | ताबड़तोड़ भीड़ जुटाने में भी गदर 2 ने तोड़े रिकॉर्ड, सिर्फ 2 हफ्ते में आए इतने लोग, उतनी कई देशों की जनसंख्या नहीं | Patrika News

ताबड़तोड़ भीड़ जुटाने में भी गदर 2 ने तोड़े रिकॉर्ड, सिर्फ 2 हफ्ते में आए इतने लोग, उतनी कई देशों की जनसंख्या नहीं

locationनई दिल्लीPublished: Aug 26, 2023 02:03:39 pm

Submitted by:

Priyanka Dagar

Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल की स्टारर फिल्म गदर 2 ने दुनियाभर में धूम मचा दी है और आगे भी काफी बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करने की उम्मीद है।

gadar_2_footfall_in_14_days.jpg
सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई हुई है
Gadar 2 Vs Gadar Ticket: गदर 2 को सिनेमाहॉल्स में रिलीज हुए 2 हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है। इसके बाद भी फिल्म देखने के लिए थिएटर्स में बंपर भीड़ जुटी हुई है। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था इसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें उम्मीद थी कि फिल्म गदर देखने कम से कम 5 करोड़ लोग आएंगे। पहले हफ्ते मूवी देखने डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग पहुंचे। दूसरे हफ्ते में यह संख्या कुछ घट गई। वहीं OMG 2 को देखने वालों की संख्या में भी भारी गिरावट लगातर देखने को मिल रही थी। चलिए जानते है भारत के कितने लोग अब तक गदर 2 देख चुके हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.