scriptSunny deol Fee in Gadar 2 Gadar 2 star cast fees Ameesha patel | 'गदर 2' में सनी देओल ने बना दिया फीस लेने का नया रिकॉर्ड, लिया है रेगुलर से 300% ज्यादा पैसा | Patrika News

'गदर 2' में सनी देओल ने बना दिया फीस लेने का नया रिकॉर्ड, लिया है रेगुलर से 300% ज्यादा पैसा

locationमुंबईPublished: Aug 07, 2023 02:54:58 pm

Submitted by:

Rizwan Pundeer

Sunny deol Fees in Gadar 2: सनी देओल का करियर बीते कुछ सालों से ढलान पर है, इसके बावजूद उन्होंने रिकॉर्ड फीस इस फिल्म के लिए ली है।

gadar 2
गदर 2 के एक सीन में सनी देओल और अमीषा पटेल
Sunny deol Fees in Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। सनी देओल को काफी समय से एक हिट की तलाश है। ऐसे में अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म से उनको बहुत उम्मीदें हैं। करीब 2300 स्‍क्रीन पर रिलीज हो रही ये फिल्म करीब 100 करोड़ में बनकर तैयार हुई है। बजट का पांचवा हिस्सा सनी देओल की फीस है। सनी ने फिल्म के लिए अपनी रेगुर फीस से 300 फीसदी चार्ज किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.