scriptsunny deol not invite in hema malini birthday celebration dharmendra i | क्या हेमा मालिनी ने सनी देओल को नहीं किया बर्थडे पार्टी में इनवाइट? ये बड़ी वजह आई सामने | Patrika News

क्या हेमा मालिनी ने सनी देओल को नहीं किया बर्थडे पार्टी में इनवाइट? ये बड़ी वजह आई सामने

locationमुंबईPublished: Oct 17, 2023 02:22:22 pm

Submitted by:

Priyanka Dagar

Hema Malini Birthday: लगता है एक बार फिर देओल परिवार में सब कुछ बिखर गया है सनी देओल की हेमा मालिनी की बर्थडे पार्टी में न जाने की वजह सामने आ गई है।

sunny deol not invite in hema malini birthday celebration dharmendra isha deol bobby deol
हेमा मालिनी की बर्थडे पार्टी में नहीं पहुंचे सनी देओल
Sunny Deol: हेमा मालिनी 75 साल की हो गई है उन्होंने 16 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने अपनी बर्थडे पार्टी में कई सेलेब्स को बुलाया और ग्रैंड पार्टी भी दी, बॉलीवुड का हर बड़ा सितारा उनकी खुशी में शामिल हुआ, पर सनी देओल और बॉबी देओल पार्टी में नजर नहीं आए। कुछ समय पहले सुनने में आया था कि अब परिवार में कोई खटास नहीं है पर दोनों भाईयों का ऐसे बड़ी पार्टी में शामिल न होने एक अलग तरफ ही इशारा कर रहा है हर कोई जानना चाहता है कि क्या सनी देओल और बॉबी देओल को पार्टी में नहीं बुलाया गया?
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.