scriptSunny Deol shares selfie with papa Dharmendra sister Esha Deol comment | Sunny Deol ने पापा धर्मेंद्र के साथ शेयर की सेल्फी, जानिए बहन ईशा देओल कमेंट क्यों हो रहा वायरल | Patrika News

Sunny Deol ने पापा धर्मेंद्र के साथ शेयर की सेल्फी, जानिए बहन ईशा देओल कमेंट क्यों हो रहा वायरल

locationमुंबईPublished: Sep 17, 2023 09:14:01 pm

Submitted by:

Adarsh Shivam

Sunny Deol With Dharmendra: 'गदर 2' की सफलता के बाद एक्टर सनी देओल अमेरिका में अपने पापा धर्मेंद्र के साथ वेकेशन मना रहे हैं। सनी देओल ने धर्मेंद्र के साथ एक तस्वीर साझा की है जिस पर ईशा देओल ने भी कमेंट किया है।

sunny_deol_shares_selfie_with_papa_dharmendra_sister_esha_deol_comment_goes_viral.jpg
सनी देओल और धर्मेंद्र
Sunny Deol With Dharmendra: हाल ही में रिलीज हुई पीरियड एक्शन ड्रामा 'गदर 2' की सफलता से उत्साहित एक्टर सनी देओल ने रविवार को अपने पिता धर्मेंद्र के साथ एक तस्वीर शेयर की है। पिता-बेटे की जोड़ी अमेरिका में फैमिली वेकेशन मना रही है। सनी ने इससे पहले अमेरिका से एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ आनंद लेते और पिज्जा पार्टी पर चर्चा करते हुए नजर आ रहे थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.