नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) को उनके बोल्ड अंदाज के लिए जाना जाता है। सनी एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया के जरिए भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं। वह आए दिन अपनी हॉट तस्वीरों से फैंस को घायल करती रहती हैं। अब एक बार सनी लियोनी ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह बिकिनी पहले स्विमिंग पूल में चिल करती हुई नजर आ रही हैं।
Ankita Lokhande ने शिमला वेकेशन से शेयर की हॉट फोटोज, स्विमिंग पूल में दिए जबरदस्त पोज़
हैट पर लिखा नाम
इस तस्वीर को सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Sunny Leone Instagram) से शेयर किया है। तस्वीर में सनी लियोनी ब्लू बिकिनी पहनकर पूल में चिल करती दिख रही हैं। इसके साथ ही, उन्होंने एक हैट पहनी हुई है, जिसमें उनका नाम लिखा हुआ है। तस्वीर को शेयर करते हुए सनी लियोनी ने कैप्शन में लिखा, ''अगर मेरा नाम कोई भूल गया है तो यह मेरी हैट पर लिखा है।''
Just in case anyone forgot my name, it’s on my hat!! Hehe pic.twitter.com/BbXhatb0Hq
— sunnyleone (@SunnyLeone) February 17, 2021
पहले भी बोल्ड फोटोज़ से मचाई सनसनी
सनी की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। उनके पोस्ट पर अबतक पांच लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। फैंस कमेंट कर सनी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इससे पहले भी सनी अपनी कई बिकिनी फोटोज़ शेयर कर सोशल मीडिया पर आग लगा चुकी हैं।
ट्रोलर ने पूछा, 'आपकी मां श्वेता नंदा क्या काम करती है?' Navya Naveli का जवाब आपको भी पढ़ना चाहिए
— sunnyleone (@SunnyLeone) January 29, 2021
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी इन दिनों विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'आनामिका' की शूटिंग कर रही हैं। हालांकि कुछ दिनों शूटिंग के वक्त सेट पर एक बड़ी घटना हो गई थी। दरअसल, कुछ गुंडे पर सेट पर पहुंचे और उन्होंने जमकर बवाल काटा। ऐसे में किसी तरह विक्रम भट्ट ने सनी लियोनी को वैनिटी वैन में ले जाकर सुरक्षित किया। गुंडे सेट पर एक्शन डायरेक्टर-स्टंट कोऑर्डिनेटर अब्बास अली मोगुल को 13-14 लाख रुपए देने के लिए विक्रम भट्ट के पास आए थे।