scriptSUPER 30: जयपुर की सड़को पर पापड़ बेच रहे हैं ऋतिक रोशन, फोटोज हुई वायरल | super 30 hrithik roshan viral photos selling papad at jaipur road | Patrika News

SUPER 30: जयपुर की सड़को पर पापड़ बेच रहे हैं ऋतिक रोशन, फोटोज हुई वायरल

Published: Feb 22, 2018 10:48:01 am

Submitted by:

Amit Singh

फिल्म के सेट से ऋतिक रोशन की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में ऋतिक सड़क पर पापड़ बेचते नजर आ रहे हैं

super 30 hrithik roshan viral photos selling papad at jaipur road

super 30 hrithik roshan viral photos selling papad at jaipur road

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुपर 30’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब फिल्म के सेट से उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में ऋतिक रोशन सड़क पर पापड़ बेचते नजर आ रहे हैं। एक बार में तो उनकी तस्वीर देखकर पहचानना मुश्किल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें कुछ दिनों पहले जयपुर से करीब 90 किमी. दूर सांभर रोड पर क्लिक की गई हैं।

 

 

super 30 hrithik roshan viral photos selling papad at jaipur road
बता दें कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार की भूमिका में नजर आएंगे। ऋतिक किरदार में इस कदर घुस गए हैं कि शूटिंग के दौरान उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा था।इससे पहले भी फिल्म से सेट से ऋतिक की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी। उन तस्वीरों में ऋतिक बिहारी लुक में नजर आ रहे थे।
super 30 hrithik roshan viral photos selling papad at jaipur road


फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म असल कहानी पर आधारित है। बता दें कि आनंद कुमार ने 1992 छात्रों को गणित पढ़ाना शुरू किया। इसकी शुरुआत 500 रुपए महीने के एक किराए के कमरे से हुई थी। शुरुआती दौर में आनंद ने सुपर 30 का नाम रामानुजन स्कूल ऑफ मैथमेटिक्स रखा था।

super 30 hrithik roshan viral photos selling papad at jaipur road

आनंद ने २ छात्रो से पढ़ाने की अपनी ललक की शुरआत की और ३६ छात्रों तक वो पहुंच गएं। कुछ साल पहले ही आनंद के कोचिंग में छात्रों की संख्या 500 को भी पार कर गई।जिसके बाद आनंद ने कुछ बदलाव लाए और सुपर 30 ग्रुप की शुरआत की। इसमें उन्होंने उन छात्रों को रखा जो पढ़ने में होनहार थे लेकिन गरीब परिवारों से आते थे। आनंद ने उन पर जम कर मेहनत की और पढ़ाया। रिजल्ट भी सामने था पहले ही बार में उनके चुने १८ बच्चों का चयन हो गया उसके बाद से अब तक इसके कुल 15 बैच निकल चुके हैं जिसका सफलता का स्तर 88% है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो