scriptथाने बुलाकर Rhea Chakraborty को थप्पड़ मारना चाहते थे सुशांत के जीजा, डिप्टी कमिश्नर ने किया खुलासा | Sushant's brother-in-law wanted to Riya slap her to the police statio | Patrika News

थाने बुलाकर Rhea Chakraborty को थप्पड़ मारना चाहते थे सुशांत के जीजा, डिप्टी कमिश्नर ने किया खुलासा

locationनई दिल्लीPublished: Aug 05, 2020 09:53:19 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड मामले में लगातार नए मोड़ आते जा रहे हैं.
सुशांत के जीजा ने आरोप लगाया है कि सुशांत की जान खतरे में है

Sushant Singh Rajput Rhea Chakarborty

Sushant Singh Rajput Rhea Chakarborty

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput death) सुसाइड मिस्ट्री में हरदिन कुछ नया हो रहा है। मुंबई जोन-9 के पुलिस डिप्टी कमिश्नर का एक बयान सामने आया है, इस बयान में उन्होंने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput death) के रिश्तेदार चाहते थे कि बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को हिरासत में लेकर उन्हें थप्पड़ मारा जाये। मुम्बई पुलिस जोन 9 के डिप्टी कमिश्नर परमजीत सिंह दाहिया ने ये बातें एक इंटरव्यू में कहीं हैं, उन्होंने बताया कि- ‘फरवरी के महीने में उन्होंने (ओपी सिंह) मुझे व्हाट्सऐप से मैसेज भेजा उनमें कहा कि रिया (Rhea Chakraborty )को पुलिस स्टेशन बुला कर थप्पड़ मारा जाए। जब ये बातें कही गईं उस वक्त रिया और सुशांत लिव-इन-रिलेशनशिप(Riya and Sushant live-in-relationship) में रह रहे थे। वो चाहते थे कि रिया और किसी मिरांडा नाम के शख्स को हिरासत में लिया जाये।’

परमजीत सिंह ने बताया कि, ‘मैंने उनसे कहा कि किसी भी तरह का एक्शन लेने के लिए लिखित शिकायत का होना ज़रूरी है। कहने के बाद भी उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई..ऐसे में मैं भी कानून के दायरे में हूँ, मैं अभिनेत्री रिया को नहीं बुला सकता और ना ही थप्पड़ मार सकता हूँ। यह करना तो कानून के खिलाफ है, ओपी सिंह जी को यह जानकारी होनी चाहिए।’ डिप्टी कमिश्नर परमजीत सिंह ने बताया कि, ‘मैंने ओपी सिंह से कई बार कहा था कि वो एक फॉरमल रिपोर्ट दें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’ इंटरव्यू में डिप्टी कमिश्नर दाहिया ने सवाल उठाया कि आखिर क्यों एक सीनियर आईपीएस अफसर सुशान्त की मौत के 45 दिनों बाद यह मामला सामने ला कर व्यर्थ के झूठे मैसेज फैला रहे हैं?

मुम्बई पुलिस के डिप्टी कमिश्नर(Deputy Commissioner of Mumbai Police) की माने तो, सुशान्त के रिश्तेदार ओपी सिंह ने उन्हें एक मैसेज भेजा था, जिसमें उन्होंने आरोप मढ़ा था कि ‘मिरांडा, श्रुति और रिया सुशांत को फिजिकल और मेन्टल टॉर्चर करके तबाह-बर्बाद करने की साजिश रच रहे हैं। ऐसे में तुरंत एक्शन लेने की जरुरत है ताकि एक परिवार के तौर पर सुशांत को मैं बचा सकूं। यह संभव है आपके सीधे हस्तक्षेप से…अगर कोई मिरांडा को एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में रख सके तब उसके बयान तकनीकि और कानूनी एक्शन लेने के लिए काफी होंगे।’

डिप्टी कमिश्नर दाहिया ने इंटरव्यू में बताया कि ‘हरियाणा के सीनियर आईपीएस अफसर ओपी सिंह से उनका परिचय एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुआ था।’ डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ने बताया कि ‘सुशांत सिंह के परिवार के सदस्य जानबूझ कर चुने हुए मैसेज लीक कर रहे हैं। ओपी सिंह ने कई बार मुझसे मदद मांगी, वे मुझसे कार और पास का इंतजाम करने के लिए कहते थे…ऐसे में सभी मैसेज सामने क्यों नहीं लाए गए हैं?’

बीते सोमवार को दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput father) के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने डिप्टी कमिश्नर दाहिया और अपने दामाद के बीच व्हाट्सऐप पर हुई चैटिंग के कुछ स्क्रीनशॉट को साझा कर केके सिंह ने बेटे सुशान्त की जिंदगी खतरे में होने की कथित पुलिस को सूचना दी गई थी।

ट्रेंडिंग वीडियो