इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने एक बार अपने इंटरव्यू में किया था। साल 2013 में सुशांत सिंह राजपूत की डेब्यू फिल्म 'काई पो चे' की सक्सेस के बाद अभिनेता ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात की जानकारी दी थी। सुशांत ने कहा था, ‘मैं शाहरुख सर और उनकी फिल्मों का बहुत बड़ा फैन हूं। मैं अपने शुरुआती दिनों में यशराज बैनर की फिल्में खूब देखता था, जिनमें शाहरुख खान की फिल्में ज्यादा होती थीं। मैं किंग खान और उनकी फिल्मों का बहुत बड़ा फैन था। एक बार में अपने दोस्तों के साथ बांद्रा में सर के घर के पास कॉफी शॉप में बैठा हुआ था। उनके घर में पार्टी थी और बड़ी-बड़ी गाड़ी उनके बंगले में जा रही थीं।
इसके आगे सुशांत ने कहा, ‘उस दिन मैंने खुद से वादा किया था कि एक दिन में भी मन्नत में जाऊंगा और उनके साथ पार्टी करूंगा। सौभाग्य की बात है कि उसी साल मुझे शाहरुख खान के घर ईद की पार्टी में इनवाइट किया गया। मैं बहुत खुश था।’

आपको बता दें कि 14 जून साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए थे। इस खबर ने सबको हिलाकर रख दिया था। किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि अभिनेता नहीं रहे हैं। बॉलीवुड में सात साल की जर्नी में सुशांत सिंह राजपूत ने 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और 'छिछोरे' जैसी सुपरहिट फिल्में दीं। उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (2020) थी और यह उनकी मृत्यु के लगभग एक महीने बाद डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।