Sushant Singh Rajput को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
बॉलीवुड एक्टर Sushant Singh Rajput आज देश के पॅापुलर स्टार्स में से एक हैं। वह अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं। हाल में सुशांत की फिल्म 'Sonchiriya' रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है। इसी बीच हाल में एक्टर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल, सुशांत की एक फोटो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है या कहा जाए की एक्टर ट्रोल हो गए हैं। दरअसल, सुशांत सड़क पर टहल रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक स्कूटर से जा रहे व्यक्ति से लिफ्ट मांगी। दोनों की स्कूटर पर राइड के दौरान की तस्वीर वायरल हो रही है। जिसे पसंद भी किया जा रहा है। मगर तस्वीर में गाड़ी चलाने वाला शख्स और पीछे बैठे सुशांत ने हेलमेट नहीं पहना है। इस वजह से एक्टर को ट्रोल किया जा रहा है।
लोग उनसे सवाल कर रहे हैं कि उनका हेलमेट कहां है? एक यूजर ने यहां तक लिखा कि सुशांत अपना वॉलेट कहां भूल गए?
गौरतलब है की फिल्म सोनचिड़िया 1 मार्च को रिलीज हुई है। फिल्म मे पहले दिन 1.20 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म को महज 700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जिस वजह से इसकी कमाई को अच्छा माना जा रहा है।