— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) August 6, 2022सुष्मिता के इस वीडियो को देखकर ललित मोदी खुद को रोक नहीं पाए और कमेंट कर दिया। उनके कमेंट पर सबकी निगाहें टिक गईं। ललित मोदी ने कमेंट किया- लुकिंग हॉट इन सार्डिनिया।
वहीं शुक्रवार को ललित मोदी ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसकी पहली तस्वीर पर ही टेक्स्ट में लिखा है- और मैंने कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं। इस पोस्ट में ललित मोदी ने गस्ताद के सबसे खूबसूरत होटल और स्पा बताते हुए इस जगह की तारीफ की है। इस पोस्ट में लिखा है, 'गस्ताद के पहाड़ों के बीच सबसे खूबसूरत होटल और स्पा, यहां कुछ तस्वीरें हैं जिनका लुत्फ उठाया जा सकता है। लॉबी में वह नियॉन साइन और मैंने कहा आई लव यू।
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) August 6, 2022आपको बता दें कि ललित मोदी ने Sushmita Sen संग अपने रिश्ते का खुसाला सोशल मीडिया के जरिए किया था। इस खबर के बाद हर कोई हैरान था। अधिकतर का मानना था कि Sushmita Sen Lalit Modi के साथ पैसों के लिए जुड़ी हैं।
अगर ललित मोदी Sushmita Sen से शादी करते हैं तो ये उनकी दूसरी शादी होगी। ललित मोदी ने परिवार के खिलाफ जाकर 17 अक्टूबर 1991 में मीनल से शादी की थी। वहीं पिछले साल सुष्मिता ने रोहमन शॉल से ब्रेकअप कर लिया था, जिनसे वह 2018 में किसी समय इंस्टाग्राम के माध्यम से मिली थी। शुरुआत में दोनों के अच्छी दोस्ती हुई और ये दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। दोनों ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था।