Swara Bhaskar pregnancy photo shoot in a saffron dress: हाल ही में स्वरा भास्कर ने एक बेहद बोल्ड फोटोशूट करवाते हुए अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है। हालांकि इस दौरान लोगों की नजर उनकी 'भगवा' ड्रेस और बैकग्राउंड पर चली गई। जिसके बाद लोगों ने जमकर कमेंट्स करने शुरू कर दिए।
स्वरा भास्कर ने मैटरनिटी फोटोशूट की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने भगवा रंग की हाई स्लिट ड्रेस पहनी है।
हालांकि, यहां गौर करने वाली बात ये है कि अदाकारा स्वरा भास्कर ने अपने बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट में नारंगी रंग की ड्रेस चुनी थी।
इस ड्रेस और फोटो की बैकग्राउंड को देख लोगों ने स्वरा भास्कर की तस्वीरों पर मजेदार कमेंट्स कर डाले। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बैकग्राउंड भगवा अंधभक्तों को और कितना जलील करोगी स्वरा'। इन सभी तस्वीरों को साझा करते हुए स्वरा ने अपनी प्रेग्नेंसी के ग्लैमर पर एक खूबसूरत नोट भी लिखा, 'प्रेग्नेंसी...लेकिन इसे 'फैशन' बनाएं! जिसके बाद ट्रोल होना शुरू हो गई।
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इसी साल यानी 2023 में16 फरवरी को राजनीतिक कार्यकर्ता फहद अहमद से शादी कर ली है। शादी से पहले स्वरा भास्कर का 3 साल तक अफेयर्स था। फहद अहमद बरेली के रहने वाले हैं। फहाद महाराष्ट्र और मुंबई की समाजवादी युवा सभा के स्टेट प्रेसीडेंट हैं।
Krishna Pandey