scriptतापसी की ‘थप्पड़’ को एशियाई फिल्म पुरस्कारों में मिले सर्वश्रेष्ठ फिल्म और संपादन के लिए नोमिनेशन | Thappad movie gets 2 nominations at Asian Film Festival | Patrika News

तापसी की ‘थप्पड़’ को एशियाई फिल्म पुरस्कारों में मिले सर्वश्रेष्ठ फिल्म और संपादन के लिए नोमिनेशन

locationमुंबईPublished: Sep 22, 2020 12:57:38 am

फिल्म Thappad ने प्रतिष्ठित 14वें एशियाई फिल्म पुरस्कार ( Asian Film Festival ) में दो बड़े नामांकन-सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ संपादन हासिल किए हैं।

तापसी की 'थप्पड़' को एशियाई फिल्म पुरस्कारों में मिले सर्वश्रेष्ठ फिल्म और संपादन के लिए नोमिनेशन

तापसी की ‘थप्पड़’ को एशियाई फिल्म पुरस्कारों में मिले सर्वश्रेष्ठ फिल्म और संपादन के लिए नोमिनेशन

मुंबई। फिल्मकार अनुभव सिन्हा और अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ ( Thappad Movie ) ने अपने दमदार कंटेंट के साथ हलचल पैदा कर दी है। फिल्म ने प्रतिष्ठित 14वें एशियाई फिल्म पुरस्कार में दो बड़े नामांकन-सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ संपादन हासिल किए हैं।

14वें एशियाई फिल्म पुरस्कार नामांकन पिछले सप्ताह जारी किए गए थे, जिसमें लगभग 11 देशों और क्षेत्रों से कुल 39 फिल्में पुरस्कार के लिए नामांकित की गई हैं और इसमें एशियाई सिनेमा में कलात्मक और तकनीकी उपलब्धियों को पहचानते हुए 16 पुरस्कार प्रस्तुत किये जाएंगे। साथ ही पहली बार, पुरस्कार प्रस्तुति बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के साथ संरेखित होगी।

इस बार कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए पुरस्कार प्रस्तुति ऑनलाइन प्रसारित की जाएगी।

अनुभव सिन्हा ने इस पर कहा, ‘जब मैं थप्पड़ पर काम कर रहा था, तब मुझे नहीं पता था कि फिल्म के विचार या संदेश को विश्व स्तर पर भी स्वीकार किया जाएगा और उसकी सराहना की जाएगी। जब मैंने अमरीका, जर्मनी, ताइवान और मलेशिया में स्थित अपने गैर-भारतीय मित्रों से बात की, तभी मुझे इसके बारे में पता चला।’

फिल्मकार ने आगे कहा, ‘मैं असल में, गैर-मेट्रो में फिल्म की पृष्ठभूमि को आधार बनाने की योजना बना रहा था लेकिन मेरी टीम की महिला सदस्यों ने मुझे बताया कि यह मुद्दा शहरों और उच्च मध्यम वर्गीय परिवारों में भी प्रचलित है।’

View this post on Instagram

Look at the company Thappad is in.. #Repost @asianfilmawardsacademy with @get_repost ・・・ 第14屆亞洲電影大獎 (#AFA14) 提名名單新鮮出爐啦!🥳39部、來自11個亞洲國家及地區嘅電影將會角逐16項獎項。今屆亞洲電影大獎首次移師至韓國釜山舉行,鑑於疫情關係,大獎會改由網上宣布得獎名單,不設典禮,並喺10月14 (星期三) ,喺學院嘅YouTube官方頻道👉🏻www.youtube.com/asianfilmawardsacademy 播出。敬請鎖定我哋嘅YouTube Channel同Facebook! 🤩 The 14th Asian Film Awards nominations were released today. A total of 39 films from 11 countries and regions are nominated for awards and it will present 16 awards recognising artistic and technical achievements in Asian cinema. For the first time ever the awards presentation will align with Busan International Film Festival. Given the ongoing COVID-19 pandemic, the awards presentation will be broadcast online. All guests and viewers will be able to watch the show on YouTube 👉🏻www.youtube.com/asianfilmawardsacademy. Stay tuned with us!

A post shared by Anubhav Sinha (@anubhavsinhaa) on

फिल्म को हाल ही में ‘क्योरियस एडवरटाइजिंग अवार्डस 2020’ में एक नहीं बल्कि पांच पुरस्कारों से नवाजा गया है। इसमें दुनिया का सबसे अधिक रिपोर्ट किया गए ट्रेलर अभियान ने फिल्म को 5 प्रतिष्ठित पुरस्कार दिए, जिसमें डायरेक्ट रिस्पांस फिल्म, इनोवेशन इन ए डिजिटल मार्केटिंग कम्युनिकेशन, फिल्म एडवरटाइजिंग इंटरएक्टिव फिल्म्स, इनोवेटिव यूज टू सोशल मीडिया और पीएसए प्रेस एडवरटाइजिंग अवार्ड शामिल हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो