आर्चीज में श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, युवराज मेंडा, मिहिर आहूजा और वेदांग रैना अहम रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म को डायरेक्टर जोया अख्तर डायरेक्ट कर रही हैं। वहीं रीमा कागती फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं। बताते चलें कि ये मूवी 'द आर्चीज कॉमिक' का अडैप्शन है।Congratulations… all the best to all the amazing kids and team of #TheArchies . And who better than #ZoyaAkhtar to guide them through this journey!! You did it Suhana!!!!!!! ❤️ pic.twitter.com/1heBzUV2Vv
— Gauri Khan (@gaurikhan) May 14, 2022
आर्चीज के मेकर्स टाइगर बेबी फिल्म्स ने एक टीजर भी शेयर किया है। इस टीजर में सभी सात कलाकार अपने-अपने किरदारों के लुक में नजर आ रहे हैं। सभी जंगल में पिकनिक मना रहे हैं।
मूवी का टीजर आउट होते ही फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो उठे हैं। इस पोस्टर में इन तीनों कलाकारों के अलावा कई और चेहरे भी नजर आ रहे हैं। पोस्टर के जारी होते ही इन डेब्यू स्टार्स को बधाई देने का सिलसिला सोशल मीडिया पर शुरू हो गया है। बॉलीवुड के शहनशाह अमिताभ बच्चन जो अपने नाती अगत्या नंदा को उनके इस फिल्मी सफर की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।T 4282 - .... another SONrise .. my GrandSON .. all the blessings Agastya .. love you ❤️ https://t.co/TEsUic9Sol
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 14, 2022
खबरों की मानें तो इस फिल्म में अगस्त्या आर्ची की भूमिका में नजर आने वाले हैं। सुहाना वर्निका और खुशी बैटी के करेक्टर में हैं। ये फिल्म रेट्रो थीम पर बेस्ड है।