scriptThe Kerala Story Box Office Collection Adah Sharma film broke TJMM records became the second biggest film of year 2023 | The Kerala Story BO Collection : 'द केरल स्टोरी' ने 13वें दिन उड़ाया गर्दा, बनी इस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म | Patrika News

The Kerala Story BO Collection : 'द केरल स्टोरी' ने 13वें दिन उड़ाया गर्दा, बनी इस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म

locationमुंबईPublished: May 18, 2023 11:06:19 am

Submitted by:

Jyoti Singh

The Kerala Story BO Collection Day 13 : अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' की रिलीज के 13वें दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़ें आ चुके हैं। जिसके मुताबिक, ये फिल्म साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर शाहरुख खान की 'पठान' काबिज है, जिसने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

the_kerala_story_box_office_collection_adah_sharma_film_broke_tjmm_records_became_the_second_biggest_film_of_year_2023.png
सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) रिलीज से पहले ही काफी विवादों में घिर गई थी। जब ये फिल्म रिलीज हुई तब कई राजनीतिक पार्टी ने इसे बैन कराने की मांग की। हालांकि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म 'द केरल स्टोरी' को टैक्स फ्री कर दिया गया। विवादों में रहने के बाद भी फिल्म अपनी कमाई से लोगों को चौंका रही है। आज 13वें दिन इसने रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की कमाई के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है। साथ ही साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट बन गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.