7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अदिति और सिद्धार्थ के लिए ‘मैजिकल’ रहा साल, खास अंदाज में कहा- ‘थैंक्यू’

हीरामंडी: द डायमंड बाजार की अभिनेत्री ‘अदिति राव हैदरी’ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मैजिकल ईयर की तस्वीरें शेयर कर झलक दिखाई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Nov 01, 2024

aditi rao hydari

aditi rao hydari

साउथ के साथ बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली अभिनेत्री अदिति राव हैदरी और अभिनेता सिद्धार्थ इसी साल शादी के बंधन में बंधे हैं। सितारों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर मैजिकल ईयर की झलक दिखाई है।

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर मैजिकल ईयर की तस्वीरें किया शेयर

“हीरामंडी: द डायमंड बाजार” की अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मैजिकल ईयर की तस्वीरें शेयर कर झलक दिखाई है। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "हमारे विवाह समारोहों के जश्न में हमें अपने पिता-माता, हमारे गुरुओं और सलाहकारों का आशीर्वाद और प्यार मिला। इन लोगों ने न केवल हमें बढ़ते देखा है, बल्कि हमारे जीवन में हमारी तरक्की का वह कारण भी बने। शादी में ऐसे खास लोगों की मौजूदगी हमारे लिए खास रही।"

इसके साथ अभिनेत्री ने परिवारजनों और दोस्तों के नाम को लिखकर धन्यवाद भी दिया। उन्होंने लिखा हमारे प्यारे मणि सर और हसीनी मैम, लीला अक्का, कमल सर, रंजिनी आंटी और मनियन अंकल, सुधा और जयेंद्र। नामों की लंबी लिस्ट के साथ अभिनेत्री ने आगे लिखा "हम अभी खत्म नहीं हुए हैं!"

साल को मैजिकल बताते हुए अभिनेत्री ने आगे लिखा इस शानदार और कभी ना भूल पाने वाले वर्ष के समाप्त होने से पहले हमारे पास शेयर करने के लिए जादू और प्यार है।

अभिनेत्री ने आगे कहा, तब तक श्रीमती और श्री अदु सिद्धू (अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ) की ओर से दीपावली की शुभकामनाएं। आप सभी को धन्यवाद।“

सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इसी साल 16 सितंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे। अभिनेत्री ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर सभी को चौंका दिया था। अदिति और सिद्धार्थ ने वानापार्थी स्थित 400 साल पुराने श्री रंगनायक स्वामी मंदिर में शादी की थी।

यह भी पढ़ें:छठ गीत ‘गोतिन ताना मारातारी’ हुआ रिलीज, गायिका कल्पना पटोवारी ने दिया फैंस को तोहफा