scriptThese 5 tremendous thriller OTT web series of South dubbed in Hindi | OTT Web Series: ये हैं हिंदी में डब साउथ की 5 जबरदस्त थ्रिलर वेब सीरीज, बिना पूरा देखे रह नहीं पाएंगे | Patrika News

OTT Web Series: ये हैं हिंदी में डब साउथ की 5 जबरदस्त थ्रिलर वेब सीरीज, बिना पूरा देखे रह नहीं पाएंगे

locationमुंबईPublished: Sep 26, 2023 01:27:34 pm

Submitted by:

Krishna Pandey

OTT South Hindi Dubbed Web Series: अगर आप सस्पेंस और थ्रिलर के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आइए जानते हैं साउथ की पांच ऐसी वेब सीरीज जो हिंदी भाषा में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

top_5_thriller_web_series_on_ott.jpg
Hindi Dubbed South Thriller Web Series: हम आपको साउथ की पांच ऐसी सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें देख आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगीं। कहानी से लेकर ट्विस्ट तक होश उड़ा देंगे।

पबगोआ
जी5 की इस वेब सीरीज में पब्जी जैसा एक वर्चुअल गेम दिखाया गया है जिसका नाम पबगोआ है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती जाती है वैसे-वैसे इस राज से पर्दा उठता है कि ये गेम रियल लाइफ से जुड़ा हुआ है।

9 Hours
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की इस वेब सीरीज में मधु शालिनी, प्रीति असरानी, पार्वती निर्बान, तारक रतन आदि मुख्य भूमिका में हैं। इय सर्वाइवल थ्रिलर वेब सीरीज की कहानी कुछ ऐसी है कि शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित तीन अलग-अलग बैंकों में एक ही दिन और एक ही समय पर चोरी होती है। पुलिस मामले की छानबीन करती है। लेकिन, केस को सुलझाना इतना आसान नहीं होता है। जैसे-जैसे केस सुलझता जाता है वैसे-वैसे खतरनाक क्लाइमैक्स आते जाते हैं।

हाई प्रिस्टेस
'पुलिस डायरी 2.0' की ही तरह 'हाई प्रिस्टेस' भी जी5 पर उपलब्ध है। इसकी कहानी टैरोट रीडर स्वाति रेड्डी के आस-पास बुनी गई है। स्वाति एक केस में फंस जाती है। धीरे-धीरे उसके अतीत के राज खुलने लगते हैं। लेकिन, वह अपनी दिव्य शक्तियों की मदद से इससे बाहर निकलने की कोशिश करती है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.