scriptकादर खान के सबसे नजदीक रहे ये 5 सितारे सदमें में, निधन पर ऐसे याद किया | These stars expressed their condolences on the Death of Kader Khan | Patrika News

कादर खान के सबसे नजदीक रहे ये 5 सितारे सदमें में, निधन पर ऐसे याद किया

locationमुंबईPublished: Jan 03, 2019 03:04:02 pm

Submitted by:

Preeti Khushwaha

कादर खान के साथ एक्टर गोविंदा की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता रहा। दोनों ने एक साथ 41 फिल्मों में काम किया।

Kader Khan

Kader Khan

अपनी एक्टिंग से दर्शकों को हंसाने, रुलाने और डराने वाले एक्टर कादर खान की मौत से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। उनकी निधन की खबर ने मानों सभी को हिला कर रख दिया हो। ऐसा हो भी क्यों को न फिल्म इंडस्ट्री ने अपना इतना कीमती और नायाब खजाना जो खो दिया है। लंबी बीमारी के चलते Kader Khan का निधन कनाडा के अस्पताल में हुआ है। उनके निधन की खबर से बॉलीवुड में उनके अजीज रहे कई शोक में हैं। आइए जानते हैं कि उन सितारों के बारे में…

kaderkhangovinda
https://twitter.com/hashtag/ripkaderkhansaab?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

गोविंदा-

कादर खान के साथ एक्टर गोविंदा की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता रहा। दोनों ने एक साथ 41 फिल्मों में काम किया। उनके निधन के बाद ये जोड़ी बिछड़ गई। कादर की मौत पर गोविंदा ने कहा वो सिर्फ मेरे उस्ताद ही नहीं, पिता समान भी थे। दोनों की मशहूर फिल्मों में साजन चले ससुराल, कूली नंबर वन, छोटे सरकार, आंखें, दूल्हे राजा, राजाजी, आंटी नंबर वन, जोरू का गुलाम, हीरो नंबर वन, हसीना मान जाएगी, अखियों से गोली मारे जैसी फिल्में शामिल हैं.

kader khan shakti kapoor

शक्ति कपूर-

कादर खान के साथ काम कर चुके शक्ति कपूर भी उनके जाने के गम से उबर नहीं पा रहे हैं। उनके निधन के बाद शक्ति कपूर ने उनसे जुड़ी कई बातें कहीं। उन्होंने कादर खान की जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए। कादर खान को याद करते हुए शक्ति कपूर ने कहा, ‘कादर खान की जिंदगी में एक समय ऐसा आया जब वो बिल्कुल अकेले हो गए थे ।’ दोनों ने एक साथ में ‘राजा बाबू’, ‘कुली नंबर 1’ और ‘साजन चले ससुराल’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं ।

Kader Khan amitabh bachchan
https://twitter.com/SrBachchan/status/1079979047885520901?ref_src=twsrc%5Etfw

अमिताभ बच्चन-

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को हिट करने में कादर खान का बहुत बड़ा हाथ रहा है। ‘बिग बी’ की कई फिल्मों के हिट डायलॉग्स किसी और ने नहीं बल्कि कादर खान ने ही लिखी है। उन्हीं की वजह से ही अमिताभ को ‘एंग्री यंग मैन’ का खिताब हासिल हुआ। कादर को आखिरी श्रद्धांजलि देते हुए ‘बिग बी’ ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर दुख जताया है। वह लिखते हैं- ‘कादर खान गुजर गए। दुखद और निराशाजनक खबर। मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं। वह प्रतिभा के धनी और फिल्मों के लिए समर्पित कलाकार थे। वह गजब के लेखक थे। मेरी ज्यादातर कामयाब फिल्में उन्हीं ने लिखीं। मेरे अजीज दोस्त और गणितज्ञ भी थे।’

सिल्वर स्क्रीन पर कादर खान की बेटी का किरदार निभाने वाली ऐक्ट्रेस रवीना टंडन भी कादर खान के निधन से काफी सदमे में हैं। उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए अपना दुख जाहिर करते हुए लिखा, ‘#kaderkhan आपको मिस किया जाएगा। फिल्म ‘आतिश’ से लेकर ‘घरवाली बाहरवाली’, ‘दूल्हे राजा’, ‘वाह तेरा क्या कहना’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ तक आपके जैसा स्क्रीन प्रेजेंस करने वाला दूसरा कोई नहीं। कादर भाई आप कई यादें छोड़ गए हैं। परिवार के लिए संवेदनाएं।’

Kader Khan devid dhawan

डेविड धवन-

निर्देशक डेविड धवन को कादर खान के निधन से गहरा सदमा लगा है। डेविड धवन ने कादर खान के साथ ‘बोल राधा बोल’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘याराना’ जैसी फिल्मों में काम किया। डेविड ने कादर खान को याद करते हुए कहा कि वह उनकी फिल्मों की रीढ़ थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो