नई दिल्लीPublished: Nov 08, 2022 05:30:13 pm
Riya Jain
टाइगर श्रॅाफ ( tiger shroff ) के हाथ से एक बड़ी फिल्म चली गई है। करण जौहर ( karan johar ) इस मूवी को प्रोड्यूस करने वाले थे।
बॅालीवुड एक्टर टाइगर श्रॅाफ ( tiger shroff ) इन दिनों एक के बाद एक बड़ी फिल्मों में नजर आ रहे हैं। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2'( student of the year 2 ), 'बागी 3' ( baaghi 3 )और 'वॅार'( war ) जैसी फिल्में करने के बाद से एक्टर की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है। ऐसे में हाल ही खबर आई थी कि वह जल्द ही मशहूर प्रोड्यूसर करण जौहर ( Karan Johar ) के साथ एक नए प्रोजेक्ट 'स्क्रू ढीला'( screw dheela ) में नजर आएंगे। लेकिन अब एक नई अपडेट सामने आई है।