नई दिल्ली। बॉलीवुड में टाइगर श्रॉफ (action star Tiger Shroff) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ एक्शन सीन और डांस के लिए के लिए जाने जाते हैं। उनकी हर फिल्म में उनके (tiger shroff dance) डांस का जादू दशकों का दिल जी लेता है। लेकिन टाइगर श्रॉफ(tiger shroff dance video) डांस के दिल तो तार तार करते चली गई है एक छोटी से बच्ची। जिसके डांस को देखने के बाद खुद टाइगर उसके दिवाने हो चुके है।
Dear @iHrithik @iTIGERSHROFF you have got a serious competition here. 😀
— Shraddha Shalgar (@ShShalgar) July 19, 2020
You must see my 18 months old niece dancing with all her heart on #jayjayshivshankar. Love from Nanded, Maharashtra ❤❤ pic.twitter.com/VsYQMXIpEd
टाइगर श्रॉफ (tiger shroff share dance video) ने डेढ़ साल की बच्ची के डांस को अपने ट्वीटर अकाउंट पोस्ट करते हुए लिखा है जो (tiger shroff dance video viral) सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उनके फैंस को भी यह वीडियो काफी पंसद आ रहा है और वो इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है। वीडियो में बच्ची टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के गाने 'जय जय शिव शंकर' (Jai Jai Shiv Shankar) पर डांस करती हुई दिखाई दे रही है।
बता दें कि एक शख्स ने अपनी डेढ़ साल की बच्ची का डांस वीडियो शेयर कर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को टैग किया था। शख्स ने अपने ट्वीट में उन्हें चैलज करते हुए कहा,-"ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ आप लोगों को यहां कड़ा कॉम्पटीशन मिला है। आपको मेरी डेढ़ साल की बच्ची का डांस जरूर देखना चाहिए, जो आपको नया चैलेंज दे रही है। फिर क्या था जैसे ही इस वीडियो को टाइगर ने देखा उन्होंने कमेंट (Tiger shroff reaction on 18 month old girl dance)करते हुए लिखा, "कोई मुकाबला नहीं, वह जीत गई। मै उसके सामने हार मानता हूं." उनके इस ट्वीट को लेकर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं, साथ ही बच्ची के डांस की भी खूब तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने फिल्म में एंट्री करते ही धमाल मचा दी थी। उनकी हर फिल्म नें बॉक्स ऑफिस में तहलता मचाया है। अभी हाल ही में टाइगर की आखिरी फिल्म 'बागी 3' (Baaghi 3) रिलीज हुई थी टाइगर श्रॉफ की ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'वॉर' भी सुपरहिट रही थी, और इसमें भी उनके एक्शन अवतार को जमकर पसंद किया गया था।